Saharanpur News

Saharanpur News : अवैध संबंधों के शक में पत्नी की कर दी हत्या,  छोटे भाई को भी मारी गोली, परिजनों में मचा कोहराम 

Saharanpur News : अवैध संबंधों के शक में पत्नी की कर दी हत्या,  छोटे भाई को भी मारी गोली, परिजनों में मचा कोहराम

Published By Roshan Lal Saini

Saharanpur News : स्मार्ट सिटी सहारनपुर के थाना मंडी इलाके के मोहल्ला प्रताप नगर में मंगलवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एचडीएफसी बैंक के एटीएम में एक महिला को उसके पति ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपित अपने घर पहुंचा और उसने अपने छोटे भाई को भी गर्दन में गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया।

आनन फानन में परिजनों ने गोली लगने से घायल हुए भाई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।  जहां से डॉक्टरों ने नाजुक हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने अवैध संबधो के शक में घटना को अंजाम दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शक को पोस्ट मार्टम के लिए भेज आरोपी की तलाश में जुट गई है।

ये भी देखिए ... मोदी सरकार पर भड़की डिंपल यादव, UCC को बताया चुनावी एजेंडा

Saharanpur News

आपको बता दें कि थाना मण्डी इलाके के मोहल्ला मेहंदी सराय निवासी 30 वर्षीय जफरा परवीन की शादी करीब सात साल पहले थाना देहात कोतवाली इलाके की वर्धमान कॉलोनी निवासी जीशान के साथ हुई थी। परिजनों ने बताया कि पिछले करीब एक महीने से जीशान और जाफरा के बीच अनबन चल रही थी। जीशान को शक था कि पत्नी जफरा के उसके छोटे भाई के साथ अवैध संबंध है। जिसके चलते आये दिन दोनों पति-पत्नी में झगड़ा होता रहता था।  यही वजह है कि जफरा अपने मायके मेंहदी सराय में पिता के साथ रह रही थी। Saharanpur News

ये भी पढ़िए …  शादी को यादगार बनाने के लिए दूल्हे ने अपना गज़ब तरीका, दुल्हन को लेने हाइड्रा मशीन पर आया दूल्हा

मंगलवार की सुबह जीशान अपनी ससुराल मेहंदी सराय में आया और पत्नी को एटीएम से पैसे निकालने के लिए रायवाला बाजार स्थित HDFC बैंक के एटीएम पर ले गया। जिस समय पत्नी एटीएम से पैसे निकल रही थी उसी समय जीशान ने पीछे से पत्नी के सिर में गोली मार कर हत्या कर दी। इसके बाद जीशान देहात कोतवाली इलाके की वर्धमान कॉलोनी में पहुंचा। जहां उसने घर पर मौजूद अपने सगे भाई रिहान सिद्धकी पुत्र इसरार की भी गर्दन में गोली मार दी। गोली लगते ही रिहान जमीन पर गिर गया वहीं घटना को अंजाम देकर आरोपी जीशान मौके से फरार हो गया। Saharanpur News

ये भी देखिए …

 

घटना की सूचना मिलते ही थाना मंडी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महिला के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल रिहान सिद्दीकी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

ये भी पढ़िए … युवती से अपने पति की शादी कराने जिद्द पर अड़ी विवाहिता, थाने तक पहुंचा मामला

परिजनों का कहना है कि पति और पत्नी का पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था। जीशान को अपनी पत्नी पर शक था कि उसके उसी के भाई रिहान से अवैध सम्बंध है। वहीं एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि हत्या को सोच समझ कर अंजाम दिया गया है। परिजनों ने मुताबिक़ अवैध सम्बंधों के शक में घटना को अंजाम दिया गया। हालांकि अभी सही कारण का पता नहीं चला है। पुलिस जीशान की तलाश में है। उसकी लगातार लोकेशन ली जा रही है और वह हरियाणा के यमुनानगर में उसकी आखिरी लोकेशन मिली है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। Saharanpur News

WWW.NEWS14TODAY.COM

Similar Posts