सहारनपुर : फिल्म अभिनेत्री एवं भाजपा नेत्री उर्मिला के झंगले उखड़े मिलने से जहां अभिनेत्री के घर में दहशत का माहौल है वहीं पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। अज्ञात लोगों ने उनके घर की खिड़की में लगे झंगले के पेंच खोल कर उखाड़ दिया। घटना के वक्त अभिनेत्री घर में मौजूद नहीं थी। जिसके चलते किसी तरह की जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। झंगला उखाड़ने वालों ने घर में किसी भी चीज के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की। जिसके चलते अभिनेत्री ने किसी बड़ी साजिश की आशंका जताई है। हालांकि अभिनेत्री ने साजिश करने वालों के नाम का खुलासा नहीं किया है। अभिनेत्री उर्मिला पिछले दिनों ज्वालापुर से पूर्व विधायक एवं महामंडलेश्वर गुरु रविदासीय आचार्य सुरेश राठौर के साथ सबंधों को लेकर चर्चाओं में रही हैं।
आपको बता दें कि पिछले दिनों अभिनेत्री उर्मिला पूर्व बीजेपी विधायक सुरेश राठौर के साथ सबंधों को लेकर चर्चाओं में आयी थी। उर्मिला ने न सिर्फ सुरेश राठौर के साथ खींची गई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की थी बल्कि सुरेश राठौर की पत्नी होने का दावा किया था। बीजेपी विधायक के साथ खींची गई फोटो और कई वीडियों को भी साझा कर अपने हक की मांग की थी। उर्मिला ने बताया था कि सुरेश राठौर और उनके बीच प्रेम संबंध चल रहा था। करीब दो साल पहले वे सुरेश राठौर के साथ नेपाल घूमने गए थे। जहां सुरेश राठौर ने एक मंदिर में दर्शन करने के बाद उर्मिला की मांग में सिंदूर और माला पहनाकर शादी कर ली थी। लेकिन परिवार और लोकलाज के डर से सुरेश राठौर ने उनके रिश्ते को गुप्त रखा था। लेकिन दो साल बीतने के बाद उर्मिला ने सुरेश राठौर से पत्नी के दर्जा की मांग की थी। Saharanpur News
दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ कर एसएसपी की कोठी पर जताया मालिकाना हक, जांच में हुआ बड़ा खुलासा
सुरेश राठौर उर्मिला को मौके का इन्तजार करने को कहते रहे। क्योंकि सुरेश राठौर को इसके लिए अपनी पहली पत्नी और बच्चों को मानाने में समय लग रहा था। हालांकि किसी तरह समझाने पर बच्चे तो मान गए लेकिन सुरेश राठौर की पत्नी और दामाद ने उनके रिश्ते को स्वीकार करने से मना आकर दिया था। मामला इतना बढ़ गया था कि दोनों पक्षों के बीच कई बार बातचीत हुई लेकिन सुरेश राठौर की पत्नी नहीं मानी और उर्मिला को अंजाम भुगतने की धामी दी जाने लगी। मामला बढ़ता देख सुरेश राठौर ने उर्मिला को अपने संत रविदासीय आश्रम की मुख्य सेविका बनाना पड़ा। जिसके बाद मामला कुछ शांत हुआ। Saharanpur News
उर्मिला ने बताया कि वह पिछले सप्ताह आश्रम के काम से पंजाब गई हुई थी। उनकी गैर मौजूदगी में अज्ञात लोगों ने उनके घर की खिड़की के पेंच खोल कर झंगला उखाड़ दिया। जब वे घर पहुंची तो उन्होंने साफ़ सफाई करते वक्त उखड़े झंगले को देखा तो उसके होश उड़ गए। जबकि उनके घर में किसी तरह का कोई नुक्सान नहीं हुआ था। जो चीज जहां थी वहीं रखी हुई मिली। अभिनेत्री की सुचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की और अभिनेत्री से पूछताछ की है। पुलिस हर पहलु पर जांच कर रही है। हैरत की बात तो ये है कि अभिनेत्री के घर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं बावजूद इसके आरोपियों ने बड़ी सूझ बुझ से घर में प्रवेश किया। जिससे साफ़ जाहिर होता है कि खिड़की तोड़ने वाले लोग इस बात को जानते हैं कि घर में किस तरफ कैमरे लगे हैं और किस तरफ नहीं। Saharanpur News
सहारनपुर मंडल में हुआ भाजपा का सफाया, कई मंत्रियो पर गाज गिरना तय
अभिनेत्री उर्मिला ने बताया कि घटना के वक्त वे घर पर नहीं थी। जब घर में कोई नुकसान नहीं हुआ तो खिड़की तोड़ने वाले किसी बड़ी साजिश रचे हुए हैं। उन्होंने अपनी हत्या की साजिश रचने की आशंका जताई है। उर्मिला का कहना है कि खिड़की तोड़ने वाले लोग चोरी करने के इरादे से आते तो कोई चीज तो लेकर जाते। घर की अलमारियों के किसी ताले को को छुआ तक नहीं गया। ऐसे में उन्हें अपनी हत्या का डर बना हुआ है। ज्यादातर वे घर में अकेली ही रहती हैं। हालांकि अभिनेत्री उर्मिला ने ह्त्या की साजिश रचने वाले का नाम का खुलासा नहीं किया है। उर्मिला निकाय चुनाव में सहारनपुर से मेयर टिकट के लिए और नगीना लोकसभा सीट से सांसद टिकट की प्रबल दावेदार रहीं हैं। Saharanpur News