सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर में थाना बड़गांव पुलिस को विधुत विभाग कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट का संज्ञान ना लेना महंगा पड़ गया।कार्यवाई ना होने से नाराज कर्मचारियों ने न सिर्फ थाने पर धरना दिया बल्कि जेई थाने का कनेक्शन कटवा दिया। कर्मचारियों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई करने की बजाए उल्टा पेट्रोल मैन को ही हिरासत में ले लिया। जिसके चलते जेई ने थाने पर करीब तीन लाख रूपये बिल बकाया बता कर बिजली कनेक्शन कटवा दिया। जिससे थाने के सभी काम रुके हुए हैं।
आपको बता दें कि थाना बड़गांव इलाके के बिजली घर पर तैनात जेई मुकेश कुमार के टीम के साथ सोमवार को गांव सांवतखेड़ी में चेकिंग और बकाया वसूली के लिए गए थे। जहां चेकिंग के दौरान ग्रामीणों ने विधुत टीम का विरोध करते हुए कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज और मारपीट कर दी। जैसे तैसे गांव वालों से बचकर बिजली कर्मचारी थाना बड़गांव पहुंचे और ग्रामीणों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की। विधुत कर्मचारियों का
आरोप है कि हलके के दरोगा ने ग्रामीणों के खिलाफ कार्यवाई करने की बजाय मंगलवार सुबह पीड़ित पेट्रोलमैन को ही हिरासत में लेकर थाने ले आए। दारोगा ने पेट्रोलमैन को केस दर्ज कर जेल भेजने की धमकी दी। पेट्रोलमैन को हिरासत में लेने मिली तो जेई और अन्य कर्मचारी थाने पहुंच गए। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने हिरासत में लिए गए पेट्रोलमैन को छोड़ने और ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज न करने पर हंगामा शुरू कर दिया। लेकिन थाना प्रभारी और पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। इसके बाद कार्रवाई न होने से गुस्साए बिजली कर्मियों ने कहा कि थाने पर बिजली विभाग का 280702 रुपए बकाया है। बकाया बिल का हवाला देते हुए जेई ने थाने का बिजली कनेक्शन काट दिया।