सहारनपुर : सहारनपुर के पवांरका थाना जनकपुरी क्षेत्र के गांव मोहिद्दीनपुर निवासी आटा चक्की मालिक से मारपीट कर तीन बदमाशों ने 41400 रुपये लूट लिए। घटना के बाद बदमाशों ने पीड़ित के साथ न सिर्फ मारपीट की है बल्कि हाथ-पैर बांधकर उसे गन्ने के खेत में फेंक दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है। कई घण्टे गुजरने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।
आपको बता दें कि सहारनपुर के पुराना कलसिया रोड स्थित निजाम कॉलोनी में गांव मोहिद्दीनपुर निवासी राशिद खान की आटा चक्की है। बुधवार देर रात राशिद आटा चक्की बंद कर स्कूटर से अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही वह गांव के बाहर पहुंचा तो सड़क किनारे गन्ने के खेत से निकल रहे तीन बदमाशों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इससे वह स्कूटर समेत गिर पड़े।
उन्होंने बताया कि इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते एक बदमाश ने उनकी कनपटी पर तमंचा लगा दिया और 41400 रुपये लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और उनके कुर्ते की जेब भी फाड़ दी। बदमाश यहीं नहीं रुके। उन्होंने उनके हाथ-पैर बांध दिए और पास ही स्थित गन्ने के खेत में फेंक दिया।
बदमाशों के जाने के कुछ देर बाद राशिद किसी तरह खुद को बंधन मुक्त कर सड़क पर आया और शोर मचाया। वहां से गुजर रहे लोगों ने गांव में सूचना दी, जिस पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना देने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उधर, एसपी ग्रामीण सागर जैन ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गई हैं। Saharanpur Loot