सहारनपुर : सहारनपुर के थाना गंगोह इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवक ने धार्मिक स्थल पर चल भंडारे से न सिर्फ चार साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर लिया बल्कि उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। इतना ही नहीं बच्ची को मृत समझ कर गन्ने के खेत मे छोड़कर गांव के ही दूसरे वर्ग के फरार हो गया। जब बच्ची देर शाम तक घर नही पहुंची तो परिजन परेशान हो गए। आनन फानन में पुलिस थाने में शिकायत की गई।
नाबालिग छात्रा के साथ हिस्ट्रीशीटर करता रहा सामूहिक दुष्कर्म, तंग आकर छोड़ी पढ़ाई, छात्रा ने आपबीती बताई तो सबके उड़ गए होश
जिससे पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे एसपी देहात और सीओ मुनीश कुमार के नेतृत्व में देर रात आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बच्ची को गन्ने के खेत से बरामद कर लिया। खून से लथपथ बच्ची को नाजुक हालत के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर आया है। युवक के खिलाफ संबधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाई की जा रही है।
ये भी देखिये ... मोदी को 2024 का चुनाव जिताएगा मुसलमान
आपको बता दें कि थाना गंगोह इलाके के चार साल की बच्ची रविवार दोपहर परिजनों के साथ धार्मिक स्थल पर भंडारे में शामिल होने गई थी। इस दौरान बच्ची अचानक वहां से गायब हो गई। परिजन को लगा कि बच्ची दूसरे परिजन के साथ घर चली गई होगी। लेकिन शाम के 8 बजे तक भी वह घर नहीं पहुंची तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। जिसके बाद उन्हें पता चला कि बच्ची तो गायब हो गई है।परिजनों ने कोतवाली गंगोह पुलिस को इसकी सूचना दी गई। बच्ची के लापता होने को सूचना से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया।
ये भी देखिये …
ऑपरेशन छोड़ डोसा खाने चला गया डॉक्टर, इन्साफ के लिए भटक रही युवती
आनन फानन में एसपी देहात सागर जैन और सीओ मुनीश कुमार मौके पर पहुंचे। एसपी देहात सागर जैन ने थाना नानौता, थाना तीतरों और थाना गंगोह पुलिस फोर्स को बुलाकर बच्ची की तलाश में आधी रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया। वहीं आसपास के ग्रामीणों से बच्ची के बारे छानबीन की। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि उक्त बच्ची को गांव का ही मुस्लिम युवक समीर के साथ देखा था। समीर बच्ची को अपने साथ ले जा रहा था। ग्रामीण के बताने पर पुलिस ने समीर को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने न सिर्फ अपना गुनाह कबूल कर लिया बल्कि पुलिस को बताया कि उसने बच्ची को ईख के खेत में छोड़ रखा है।
सरकारी स्कूल में जबरन दी जा रही इस्लामिक तालीम, उर्दू के साथ सिखाई जा रही हिज़ाब और बुरखा खूबियां, शासन प्रशासन से की शिकायत
पुलिस ने आरोपी समीर की निशानदेही पर गन्ने के खेत से बच्ची को लहूलुहान हालत में बरामद कर लिया। आरोपी युवक ने बच्ची को बड़ी बेरहमी से बांधकर डाल रखा था। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि बच्ची के पिता की तहरीर पर पुलिस ने समीर के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है। आरोपी युवक 2022 में भी एक बच्चे के साथ कुकर्म के मामले में जेल जा चुका है। कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था।