सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में शनिवार को दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया गया। थाना गंगोह इलाके के सांगाखेड़ा में भाजपा नेता ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को लाइसेंसी पिस्टल से गोलियां मार दी। जिससे तीनों बच्चो की मौत हो गई जबकि घायल पत्नी जिंदगी मौत से जूझ रही है। हैरत की बात ये है कि पत्नी और बच्चों को गोली मारने के बाद आरोपी भाजपा नेता ने खुद फोन करके पुलिस को बुला लिया और अपना गुनाह स्वीकार कर लिया। घटना के बाद से जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं मौके पर पहुंची पुलिस हत्यारोपी पिता को गिरफ्तार कर जांच में जुट गई है। पुलिस जांच में प्रथम दृश्यता हत्याकांड के पीछे दो वजह सामने आई हैं। एक पत्नी पर अवैध संबंधो का शक तो दुसरा भाजपा नेता की मानसिक बिमारी है। पुलिस हर पहलु पर जांच की बात कर रही है।
पुलिस के मुताबिक़ अभी तक की जांच में बताया जा रहा है कि भाजपा नेता योगेश रोहिला पिछले कई दिनों से मानसिक बीमारी से पीड़ित था। जिसके चलते उसका इलाज भी चल रहा है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मानसिक बिमारी की योगेश दवाई भी खा रहा था। हालांकि इस बारे में किसी मानसिक विशेषज्ञ डॉक्टर का ब्यान या पर्चा सामने नहीं आया है। जिससे यह पता चल सके कि योगेश रोहिला की बीमारी वाकई इतनी गंभीर थी कि वह किसी की भी जान ले सकता है।
भाजपा नेता योगेश रोहिला के पड़ोसियों ने बताया कि योगेश रोहिला की शादी करीब 14 साल पहले नेहा के साथ हुई थी। नेहा योगेश की दूसरी पत्नी थी पहली पत्नी की मौत के बाद योगेश ने नेहा के साथ शादी की थी। शादी के बाद नेहा और योगेश के 1 बेटी और दो बेटे हुए थे। शनिवार की दोपहर योगेश ने अपने ही घर में वारदात को अंजाम दिया है। उसने लाइसेंसी पिस्टल से पत्नी नेहा, बेटी श्रद्धा, बेटे शिवांश और देवांश पर जानलेवा हमला कर दिया।
अपने जिगर के टुकड़ों को खौफनाक मौत देकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। मासूम बच्चों के सिर में गोली मारते वक्त बेरहम पिता की रूह क्यों नहीं कांपी ? जिस पिता ने मासूम बच्चों को ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया वह पिता इतना बेरहम कैसे हो गया ? ग्रामीणों ने बताया कि काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भाजपा नेता योगेश ने दरवाजा खोला और पुलिस को फोन करकेखुद ही बताया कि मैंने अपनी पत्नी और बच्चों को गोली मार दी है। हैरानी की बात यह रही कि उन्होंने भागने की कोशिश भी नहीं की।
ग्रामीणों ने बताया कि भाजपा नेता ने अपने ही घर में इस वारदात को अंजाम दिया है और चारों को सिर में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर जब आसपास के लोग घर के अंदर पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। अंदर चारों तरफ खून बिखरा हुआ था। लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान बेटे शिवांश, देवांश और बेटी श्रद्धा की मौत हो गई। जबकि पत्नी को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया जहां पत्नी नेहा जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।
योगेश के परिजन यह भी बता रहे हैं कि पिछले कई दिनों से योगेश रोहिला मानसिक तनाव में चल रहा था। उसकी मानसिक स्तिथि ठीक नहीं है। जिसकी वह दवाई भी खा रहे हैं। लेकिन वह अपने बीवी बच्चों को गोली मार देगा इस बात का किसी ने सोचा भी नहीं था। घटना के बाद जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। पिता के हाथो मासूम बच्चों की हत्या के बाद हर कोई हैरान है।
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पुलिस सभी बिन्दुओ पर जांच कर रही है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि भाजपा नेता योगेश को पत्नी पर अवैध संबधों का शक था। जिसके चलते पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था।आज गुस्से में आकर हत्याकाण्ड को अंजाम दिया गया है। हालांकि पुलिस को इस बात के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं और ना ही हत्यारोपी योगेश अवैध संबधों के सबूत दे पा रहा है। यही वजह है कि पुलिस इस मामले की कई एंगल से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जब तक घायल नेहा गवाही देने की स्थिति में नहीं आ जाती, तब तक कुछ भी स्पष्ट कहना मुश्किल होगा।