अखिलेश यादव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर थे। इस दौरान विमान से उतरते ही उन्होंने रनवे पर पुलिस कमिश्नर, मंडलायुक्त और जिलाधिकारी से हाल ही में हुए गैंगरेप के बारे में जानकारी ली। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। पीएम मोदी की अफसरों से सीधी और आमने-सामने की बातचीत के बाद विपक्षी दलों को नया मुद्दा मिल गया है। जिसके चलते सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर सवाल खड़े किये हैं।
प्रधानमंत्री का सीधे अफसरों से गैंगरेप पर सवाल करना कानून व्यवस्था पर उंगली उठाता है। विधायक नंद लाल गुर्जर का नाम लिए बगैर अखिलेश ने कहा कि भाजपा के एक विधायक फटे कपड़े पहनकर घूम रहे हैं। फटे कपड़े पहनकर अयोध्या दर्शन के लिए गए थे। अधिकारियों को चुनौती दे रहे हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर दूध पी लिया है तो… अखिलेश यादव अक्सर केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार पर मतभेद का आरोप लगाते रहे हैं। वह डबल इंजन के आपस में टकराने की बात भी कहते रहते हैं।
प्रधानमंत्री ने जब वाराणसी के तीन अधिकारियों से गैंगरेप के बारे में जानकारी ली तो उन्हें अपनी बात दोहराने का एक और मौका मिल गया। दरअसल इसी हफ्ते वाराणसी में 19 साल की लड़की के साथ 23 युवकों ने छह दिनों तक गैंगरेप किया था। इस मामले में पुलिस ने अब तक दस लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में इस तरह की घटना सोशल मीडिया पर छाई रही। इसे लेकर पीएम मोदी ने वाराणसी पहुंचते ही एयरपोर्ट रनवे पर अधिकारियों से जानकारी ली और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। Akhilesh Yadav