सहारनपुर : इन दिनों रातों-रात यानि शॉर्ट कट में अमीर बनना चाहता है लेकिन शॉर्ट कट में अमीर बनने चाह में वही लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं। आये दिन कहीं ऑनलाइन ठगी हो रही है तो कहीं लालच में आकर लोग खुद ठगों के जाल में फंस रहे हैं। ताज़ा मामला जनपद सहारनपुर में मिला है जहां लॉटरी के नाम पर एक शख्स से लाख-2 लाख नहीं बल्कि 1.35 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया गया है। मुजफ्फरनगर के रहमत नगर निवासी हाजी इमरान ने थाना गंगोह इलाके के तीन युवकों पर उसके पैसे हड़पने का आरोप लगाया है। आरोप है कि तीनों युवकों ने लॉटरी के नाम पर इमरान से यह रकम ली थी। पीड़ित ने थाना गंगोह में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पीड़ित हाजी इमरान ने बताया कि कस्बा गंगोह निवासी इमरान, बबलू और इकराम लॉटरी लगाने का काम करते हैं। उनके झांसे में आकर उसने आरोपियों के यहां से लॉटरी खरीदी थी। आरोप है कि शुरुआत में उसने 53 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे। इसके बाद उसने उन्हें 82 लाख रुपये नकद भी दिए गए थे। लॉटरी पूरी होने के बाद जब उसने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने उसके पैसे लौटाने से साफ इनकार कर दिया। जिससे उसके पैसे उनके पास फंस गए।
पीड़ित इमरान का आरोप है कि आरोपियों ने उसे गोली मारकर जान से मारने की धमकी दी और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर डराना-धमकाना शुरू कर दिया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि तीनों आरोपी अवैध कारोबार में लिप्त हैं और इस रास्ते से करीब 50 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति अर्जित कर चुके हैं। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच अतिरिक्त निरीक्षक उम्मेद कुमार को दी गई है।
पीड़ित हाजी इमरान ने रिपोर्ट में बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी के लिए यह रकम जमा की थी। रकम हड़पने के बाद पूरा परिवार मानसिक और आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। उसने बताया कि तनाव के चलते वह कई बीमारियों से ग्रसित हो गया है। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने और उसकी रकम वापस दिलाने की मांग की है। Saharanpur News