PM Modi Visit Varanasi : पीएम मोदी ने राहुल गाँधी के ब्यान पर किया पलटवार, बोले- “जिनके अपने होश ठिकाने नहीं, वो मेरी कशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे हैं”

PM Modi

PM Modi Visit Varanasi : पीएम मोदी ने राहुल गाँधी के ब्यान पर किया पलटवार, बोले- “जिनके अपने होश ठिकाने नहीं, वो मेरी कशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे हैं”

Published By Roshan Lal Saini

PM Modi Visit Varanasi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचे हुए हैं। जहां प्रधान मंत्री मोदी ने वाराणसी में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। वहीं पीएम मोदी ने एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने न सिर्फ कांग्रेस पार्टी पर जुबानी हमला बोला बल्कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को भी आड़े हाथ लिया है। पीएम मोदी ने राहुल गांधी के काशी के युवाओं को लेकर दिए गए ब्यान पर पलटवार करते हुए कहा कि जिनके होश ठिकाने नहीं वे यूपी और मेरी काशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे हैं। राहुल गांधी पर पीएम मोदी की इस टिप्पणी को सुनते ही पूरा पांडाल जयकारों से गूंज उठा।

PM Modi Visit Varanasi

ये भी पढ़िए …  13 मार्च के बाद होगी लोकसभा चुनव की घोषणा, पूरी तरह तैयार है चुनाव आयोग

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यूपी के युवाओं को लेकर विवादित ब्यान दिया था। राहुल गांधी ने कहा था कि यूपी और काशी में युवा नशा कर के सड़कों पर नाच रहे हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के विवादित बयान पर पीएम मोदी ने हमला करते हुए कहा कि “कांग्रेस के युवराज कहते हैं कि काशी और यूपी के युवा ‘नशेड़ी’ हैं। यह कैसी भाषा है?” उन्होंने कहा कि “जिनके अपने होश ठिकाने नहीं हैं, वो यूपी के, मेरी काशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे हैं। अब राहुल गांधी अपनी हताशा उत्तर प्रदेश के युवाओं पर निकाल रहे हैं। लेकिन यूपी के युवा लोग तो विकसित राज्य बनाने में जुटे हैं।” PM Modi Visit Varanasi

ये भी देखिए ... मोदी सरकार पर भड़की डिंपल यादव, UCC को बताया चुनावी एजेंडा
PM Modi Visit Varanasi

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ” 6 दशकों से चले आ रहे परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण नेउत्तर प्रदेश को विकास कार्यों में पीछे रखा है। बीजेपी से पहले की सरकारों ने यूपी को बीमारू राज्य बना दिया था। भ्रष्टाचारी सरकारों ने यहां के नौजवानों से उनका भविष्य छीन लिया था। आजकल तो इनके गुस्से का, इनकी बौखलाहट का एक और भी कारण है। इनको काशी और अयोध्या का नया स्वरूप बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा। ये अपने भाषणों में राम मंदिर को लेकर कैसी-कैसी बातें करते हैं। मैं ये नहीं जानता था कि कांग्रेस को प्रभु श्रीराम से इतनी नफरत है।” PM Modi Visit Varanasi

ये भी पढ़िए … INDIA गठबंधन की बैठक में समन्वय समिति और अन्य ग्रुप बनाने की जरूरत पर दिया जोर

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को बनास डेयरी प्लांट की सौगात दी है। इस दौरान उन्होंने कहा कहा कि “इससे बनारस ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल के किसानों और दूध उत्पादकों को लाभ मिलेगा। बनास डेयरी प्लांट में मेरी अनेक पशुपालक बहनों से बातचीत भी हुई है। किसान परिवारों की इन बहनों को 2-3 साल पहले हमने स्वदेशी नस्ल की गीर गाय दी थी। हमारा मकसद ये था कि पूर्वांचल में बेहतर नस्ल की स्वदेशी गायों को लेकर जानकारी और बढ़े। किसान-पशुपालकों को फायदा हो। आज यहां गीर गायों की संख्या साढ़े तीन सौ के करीब तक पहुंच चुकी है।” PM Modi Visit Varanasi

पीएम मोदी ने बताया कि “पशु पालक बहनों ने संवाद के दौरान मुझे बताया कि पहले जहां सामान्य गाय से 5 लीटर दूध मिलता था, अब गीर गाय प्रतिदिन 15 लीटर तक दूध देती हैं। कई गाय तो ऐसी भी हैं जो 20 लीटर तक दूध दे रहीं हैं। इससे इन बहनों को हर महीने हजारों रुपये की अतिरिक्त कमाई हो रही है। इसके कारण हमारी ये बहनें लखपति दीदी भी बन रही हैं। PM Modi Visit Varanasi

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेठी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान यूपी के भविष्य यानि युवाओं पर सवाल उठा दिया था। उन्होंने वाराणसी को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी थी। राहुल गांधी ने कहा था कि “मैं वाराणसी गया था और मैंने देखा कि वहां रात में बाजा बज रहा है, वहां शराब पिये सड़क पर लेटे हुए बाजा बज रहा है।” उन्होंने कहा कि यूपी का भविष्य रात को शराब पिये नाच रहा है, नशे में डांस कर रहा है। PM Modi Visit Varanasi

WWW.NEWS14TODAY.COM

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts