Pariksha Pe Charcha : ‘परीक्षा पे चर्चा’ में PM मोदी ने किया बड़ा खुलासा, कोरोना काल में थाली बजवाने की बताई वजह
Published By Roshan Lal Saini
Pariksha Pe Charcha : देश के प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को देश के छात्र छात्राओं के साथ “परीक्षा पे चर्चा” की है। पीएम मोदी ने जहां विद्यार्थियों को परीक्षा के टिप्स बताये हैं वहीं कोरोना काल में लिये गए फैसले का खुलासा भी किया है। विद्यार्थियों से सीधे सवांद में पीएम मोदी ने “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम में न सिर्फ कोरोना काल का जिक्र किया बल्कि थाली बजाने की वजह का बड़ा खुलासा किया है।
पीएम मोदी ने कहा कि “कोराना काल में मैंने देशवासियों से ताली थाली बजाने को कहा था। हालांकि यह कोरोना को खत्म नहीं करता लेकिन एक सामूहिक शक्ति को जन्म देता है। पहले खेल के मैदान में हमारे लोग जाते थे। कभी कोई जीतकर आता है तो कई जीतकर नहीं आता है।”
ये भी देखिये … राम मंदिर के लिए लाठियां खाने वाले ने सुनाया अपना दर्द
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज देश के छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों और अध्यापकों के साथ परीक्षा पर चर्चा की। उन्होंने बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि बच्चे बिना किसी मानसिक तनाव के शामिल हों, इसके लिए पीएम मोदी ने कई गुरुमंत्र भी दिए। 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों से बात करते हुए पीएम मोदी ने कई चीजों का जिक्र किया। गौरतलब है कि चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री ने कोरोनाकाल का जिक्र किया। Pariksha Pe Charcha
नितीश कुमार नौवीं बार बने बिहार के मुख्यमंत्री, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ
देश के छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “पहले कोई नहीं पूछता था, लेकिन मैंने कहा कि मैं इसके ढोल पीटूंगा। जिसके पास जितना सामर्थ्य है, उसका सही उपयोग करना चाहिए। अच्छी सरकार चलाने के लिए इन समस्याओं के समाधान के लिए भी आपको नीचे से ऊपर की तरफ सही जानकारी और गाइडेंस आना चाहिए। पीएम ने छात्रों से आगे कहा कि कितनी भी मुश्किल आ जाए, आपको कभी भी घबराना नहीं है। उसका सामना करना है और जीतकर निकलना है।” Pariksha Pe Charcha
ये भी देखिये … DEOBAND के मुसलमानों ने भाजपा को वोट ने देने की बताई बड़ी वजह
500 साल बाद गर्भगृह में विराजमान हुए प्रभु श्रीराम, पीएम मोदी समेत कई VVIP ने की पूजा अर्चना
परीक्षा की तैयारी को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि “परीक्षा देते वक्त छात्र पेपर देखते ही तनाव में आ जाते हैं। बच्चे सोचने लगते हैं कि पहले उसे पेपर मिला मुझे कम समय मिलेगा या इसमें ज्यादा समय लग गया पहले कोई और प्रश्न करना चाहिए था। सबसे पहले बच्चों को पूरा पेपर पढ़ना चाहिए, फिर मन से तय कीजिए किस प्रश्न में कितना समय लगेगा तो वैसे ही उत्तर देने चाहिए।” Pariksha Pe Charcha
ये भी देखिये …
इस दौरान छात्र-छात्रों के अलावा पीएम मोदी ने उनके अध्यापकों को भी परीक्षा संबधी टिप्स दिए है। पीएम ने अध्यापकों से कहा कि “टीचर और छात्र में एक बॉन्डिंग होनी जरूरी है और उनमें दोस्ती का नाता रहना जरूरी है। पीएम ने कहा कि टीचर का काम जॉब बदलना नहीं, छात्रों की जिंदगी को बदलना है और उसे संवारना है।” Pariksha Pe Charcha