Ramlala Pran Pratishtha

Ramlala Pran Pratishtha : 500 साल बाद गर्भगृह में विराजमान हुए प्रभु श्रीराम, पीएम मोदी समेत कई VVIP ने की पूजा अर्चना 

Ramlala Pran Pratishtha : 500 साल बाद गर्भगृह में विराजमान हुए प्रभु श्रीराम, पीएम मोदी समेत कई VVIP ने की पूजा अर्चना

Published By Roshan Lal Saini

Ramlala Pran Pratishtha : 22 जनवरी 2024 का दिन इतिहास के पन्नो पर अपनी अलग पहचान बना चुका है। राम भक्तों के 500 साल का लंबा इंतजार के बाद आज वो शुभ घड़ी आ चुकी है। जब प्रभु श्री राम को अयोध्या में अपना घर मिल गया है। यानि प्रभु श्रीराम अपने मंदिर में विराजमान हो गए हैं। देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूजा अर्चना में बतौर मुख्य यजमान शामिल हुए हैं। इस मौके पर पीएम मोदी के साथ आरएससए प्रमुख मोहन भागवत और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ भी मौजूद रहे। रामलला प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रभु श्रीराम की पहली तस्वीर भी सामने आई है।

Ramlala Pran Pratishtha

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन चल रहा है। रामलला की प्राण पृष्ठा से पहले गर्भग्रह में मंत्रोच्चार हुआ है। जहां प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य यजमान के तौर पूजा अर्चना की है। इस अवसर पर उनके साथ कई अन्य गणमान्य लोग भी शामिल हुए हैं। इनमें आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल हैं। उनके अलावा सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्य यजमान अनिल मिश्र और डोमराजा अनिल चौधरी भी इसमें शामिल हैं। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान माथे पर तिलक और कुर्ता धोती पहनकर पीएम नरेंद्र मोदी बैठे थे। वहीं मोहन भागवत भी उनके ठीक बगल में नजर आए। Ram Mandir Pran Pratishtha

ये भी पढ़िए …  जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्द ने प्रतीकात्मक शिखिर का किया स्वागत, अयोध्या न जाने के फैसले पर अटल

Ramlala Pran Pratishtha
गर्भगृह में जैसे ही रामलला के विराजमान हुए तो दुंदुभियां बज उठीं और हेलिकॉप्टर के जरिए आसमान से पुष्प वर्षा भी कराई गई। ख़ास बात ये है कि भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा अभिजीत मुहूर्त में की गई है। विद्वानों के मुताबिक़ अभिजीत मुहूर्त में ही प्रभु श्रीराम का जन्म भी हुआ था। इस मौके पर गर्भगृह में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के के साथ 15 यजमान और थे। जो प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े कार्यक्रमों में शामिल रहे। अयोध्या में सोमवार सुबह से ही मेहमानों का पहुंचना जारी था और मंदिर प्रांगण का पूरा हॉल खचाखच भरा हुआ था। कार्यक्रम की शुरुआत में सोनू निगम, शंकर महादेवन जैसे गायकों ने भजन की प्रस्तुति भी की। इस प्रकार दिव्य और भव्य आयोजन के बाद प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू हुआ और भगवान श्रीराम अपने घर में विराज गए। Ram Mandir Pran Pratishtha

Ramlala Pran Pratishtha

प्रभु श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह में करीब 7000 से ज्यादा मेहमान मौजूद रहे। सभी मेहमान भजन और आरती के वक्त घंटियां बजातेहुए नजर आये। 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड पर शुभ मुहूर्त शुरू हुआ था और 84 सेकेंडों में भगवान राम गर्भगृह में विराजे गए। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद उनकी मनमोहन मूर्ति की पहली झलक भी सामने आई है। मंदिर समिति के मुताबिक़ अब आम लोग भी 25 जनवरी से रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच सकते हैं। गौरतलब है कि इस दिव्य उत्सव और आस्थान के सैलाब में पहुंचने वालों में देश के नामी कारोबारी, सिलेब्रिटी और सामाजिक क्षेत्रों के लोग भी शामिल रहे हैं। Ram Mandir Pran Pratishtha

Ramlala Pran Pratishtha

ये भी पढ़िए …  प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर छावनी में तब्दील हुई अयोध्या, एसपीजी के साथ 30 हजार पुलिस जवान तैनात

वहीं तमाम केंद्रीय मंत्री और नेता देश के अलग-अलग हिस्सों में प्राण प्रतिष्ठा की लाइव टेलिकास्टिंग के दौरान मौजूद रहे। अमित शाह, निर्मला सीतारमण, राजनाथ सिंह समेत तमाम नेताओं ने अलग-अलग जगहों पर मौजूदगी दर्ज कराई है। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम को लेकर केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को आधे दिन की छुट्टी दी थी। वहीं यूपी, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र समेत करीब 8 राज्यों ने अवकाश का ही ऐलान कर दिया था। Ram Mandir Pran Pratishtha

ये भी देखिये…

 

इस पावन मौके का साक्षा बनने के लिए सात हजार से ज्यादा वीवीआईपी अयोध्या पहुंचे थे. इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित समेत कई सितारे अभी अयोध्या में हैं. पीएम मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे जनता को भी संबोधित करेंगे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश के कई राज्यों में आज छुट्टी घोषित कर दी गई है. वहीं, केंद्र सरकार ने भी आज आधे दिन का अवकाश घोषित किया हुआ है. हालांकि, इस मौके पर कई अस्पताल और आपात सेवाएं सुचारू रूप से ही चलेंगी। Ram Mandir Pran Pratishtha

WWW.NEWS14TODAY.COM

 

Similar Posts