Kavadiya Died in Road Accident : सड़क हादसे में कावड़िये की दर्दनाक मौत, महिला समेत दो की हालत गंभीर
Published By Roshan Lal Saini
Kavadiya Died in Road Accident सहारनपुर : सहारनपुर के थाना गागलहेड़ी इलाके में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। कावड़ लेकर लौट रहे बाइक सवार कावड़ियों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में हरियाणा के कावड़िये की दर्दनाक मौत हुई है जबकि महिला समेत दो गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है साथ मृतक कावड़िये के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। मृतक और घायल कावड़िये हरियाणा के जनपद अंबाला के रहने वाले हैं। मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।
ये भी देखिये...
बाढ़ की चपेट में आये सहारनपुर के कई गाँव, ग्राउंड जीरो पहुंची NEWS 14 TODAY की टीम
आपको बता दें कि इन दिनों कावड़ मार्ग पर कावड़ियों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। कावड़ यात्रा को सुरक्षित और सकुशल कराने के लिए जिला प्रशासन ने कावड़ मार्ग पर हलके और भारी वाहनों के आवगमन पर रोक लगाई हुई है। बड़े वाहनों को रूट डायवर्ट कर दूसरे मार्गो से निकाला जा रहा है। कावड़ मार्ग पर केवल कावड़ियों और कावड़ सेवा शिविर संचालकों के वाहनों को ही जाने की अनुमति दी गई। बावजूद इसके पुलिस को चकमा देकर प्राइवेट वाहन भी कावड़ मार्ग पर सरपट दौड़ रहे हैं। यही वजह है कि कावड़ मार्ग पर कावड़ियों के साथ सड़क हादसे हो रहे हैं। ताज़ा मामला थाना गागलहेड़ी इलाके का है जहां वीरवार की सुबह हरिद्वार से कावंड लेकर लौट रहे बाइक सवार कावड़ियों को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। Kavadiya Died in Road Accident
ये भी देखिये... बाढ़ में बह गया अनाज कुछ कीजिये सरकार, विधायक चले गए गाजियाबाद