Haji Iqbal’s property attached: अवैध तरीके से अर्जित की गई खनन माफिया हाजी इक़बाल की 506 करोड़ की संपत्ति चिन्हित, लखनऊ, नॉएडा और सहारनपुर की सम्पत्तियां होंगी कुर्क
Published By Roshan Lal Saini


Haji Iqbal’s property attached: आपको बता दें कि मामूली परचून की दुकान चलाने वाला इक़बाल बाला बसपा सरकार में न सिर्फ उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा खनन माफिया बन गया था बल्कि अवैध खनन को अंजाम देकर देखते ही देखते हजारों करोड़ की अकूत संपत्ति का बेताब बादशाह बन गया। धन बल और पार्टी फंड देने के नाम पर हाजी इक़बाल तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती का चहेता बन गया। जिसके मायावती ने 2010 में हाजी इकबाल को MLC बना कर विधान परिषद भेज दिया।
एमएलसी बनने के बाद हाजी इक़बाल के गुर्गों ने थाना मिर्जापुर पोल इलाके में ग्रामीणों पर अत्याचार शुरू कर दिया। उनकी खेती की जमीनों पर जबरन कब्जे करने शुरू कर दिए। विरोध करने पर न सिर्फ उनके साथ मारपीट की जाती बल्कि उनके खिलाफ झूठे मुकदमे करा दिए गए। बसपा के बाद 2012 में सपा की अखिलेश सरकार में भी हाजी इक़बाल का रसूख कम नही हुआ। शासन प्रशासन से सांठगांठ कर गरीब किसानों पर जुल्म करता रहा। हजारों बीघा जमीन कब्जा कर अपने नौकरों, मुंशी औऱ रिस्तेदारो के नाम करवा दी। 2017 में योगी सरकार आने पर पीड़ितों को न्याय की उम्मीद जगी तो उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आपबीती सुनाई औऱ मुकदमे दर्ज कराए। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मुकदमे दर्ज कर जांच पड़ताल की तो इक़बाल बाला के एक के बाद एक काले कारनामो का खुलासा होता चला गया।
ये भी पढ़िए … कृषि पट्टे की आड़ में किया जा रहा अवैध खनन, सड़कें, पर्यावरण के साथ यमुना नदी को पंहुचाया जा रहा नुकसान, NGT के आदेशों, नियमों और मानकों की उड़ाई जा रही धज्जियां
जिला मजिस्ट्रेट @DrDinesh_IAS के दिनांक 17.06.2023 के महत्वपूर्ण निर्णय के क्रम में आज तहसील बेहट में मौहम्मद इकबाल उर्फ हाजी इकबाल उर्फ बाला पुत्र अब्दुल वहीद की सम्पत्ति को कुर्क किया गया @ANI @ChiefSecyUP @CMOfficeUP @InfoDeptUP @UPGovt pic.twitter.com/wgmJREKZEt
— DM SAHARANPUR (@SaharanpurDm) June 18, 2023

ये भी देखें … ऐसे बनते है खनन कारोबारी से खनन माफिया