Female constable threatened the policeman : VIP इवेंट में ड्यूटी लगने से नाराज महिला सिपाही औऱ पति ने थाने के दीवान को धमकी, रिकॉर्डिंग वायरल होने पर महिला सिपाही निलंबित
Published By Anil Katariya
Female constable threatened the policeman सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में इन दिनों यूपी पुलिस में महिला सिपाही का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। महिला सिपाही फोन पर थाने दीवान से बात कर रही है। जो वीआईपी मूवमेंट में ड्यूटी लगाने से नाराज थाने के मुंशी को न सिर्फ खरी खोटी सुना रही है बल्कि जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए थाने आकर देख लेने की धमकी भी दे रही है। इतना ही नही महिला सिपाही का पति भी थाने के दीवान को बीच से फाड़ देने की धमकी दे रहा है। धमकी भरे ऑडियो के वायरल होने के बाद एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने महिला सिपाही को निलंबित कर मामले की जांच बैठा दी है। साथ महिला सिपाही के पति के खिलाफ़ भी कार्यवाई के लिए शामली पुलिस को रिपोर्ट भेजी गई है।
आपको बता दें कि 24 जून को सहारनपुर में केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का दौरा था। वीआईपी इवेंट में सुरक्षा के मद्देनजर जिले के सभी थानों से पुलिस फोर्स बुलाई गई थी। सरकारी प्रोटोकॉल एवं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले भर में अलग-अलग स्थानों पर पुरुष और पुलिस सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई थी। थाना तीतरो में तैनात महिला कांस्टेबल को वीआईपी ड्यूटी में लगाया गया था। वीआईपी मूवमेंट में ड्यूटी लगाए जाने से महिला सिपाही इस कदर नाराज हो गई कि वह अपना आपा खो बैठी। महिला सिपाही ने फोन उठाया और थाना तीतरो के दीवान को मिला कर जातिसूचक शब्द कहते हुए दीवान को थाने में पहुंचकर देख लेने की धमकी दे डाली। Female constable threatened the policeman
ये भी देखिये... बाल सुधार गृह के इस शोषण का जिम्मेदार कौन ?
ये भी पढ़िए … बालिका सुधार गृह की बालिकाओं ने प्रबंधक पर लगाए शोषण के आरोप, प्रबंधक व मुख्य अधीक्षिका समेत पांच बर्खास्त, जाँच में जुटा प्रशासन
हद तो उस वक्त हो गई जब पास खड़े महिला सिपाही के पति ने फोन ले लिया और गंदी गंदी गाली गलौच करते हुए थाने में घुसकर दीवान जी को बीच से फाड़ देने धमकी दे दी। सिपाही पति पत्नी की धमकी से थाने का सिपाही भी सदमे आ गया और उसने कॉल रिकार्डिंग को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने तत्काल प्रभाव से महिला कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। Female constable threatened the policeman
एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा ने बताया कि एक महिला कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। ये महिला कांस्टेबल थाने के दीवान से फोन पर बात कर रही थी। वीआईपी ड्यूटी को लेकर हो रही बातचीत में महिला दीवान के साथ अभद्रता करती है। फिर एक एक दूसरा व्यक्ति महिला कांस्टेबल से फोन ले लेता है और दीवान को जमकर लताड़ पिलाते हुए गाली-गलौज करता है। मामला संज्ञान में आने के बाद म महिला कांस्टेबल को सस्पेंड कर पूरे मामले में जांच बैठा दी है। बताया जा रहा है कि जो पुरुष, इस महिला कांस्टेबल की ओर से फोन पर बात करता है वो महिला कांस्टेबल का पति है और शामली जिले में तैनात है। रिकार्डिंग वायरल होने के बाद शामली के पुलिस अफसरों को भी इस बारे में अवगत करा दिया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि शामली पुलिस की ओर से जल्द ही महिला कांस्टेबल के पति पर भी विभागीय कार्रवाई हो सकती है। Female constable threatened the policeman
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...