Journalist murdered for writing news

Journalist murdered for writing news : सत्ताधारी माफियाओं के खिलाफ खबर लिखना पत्रकार को पड़ा महंगा, मारी गोली

Published By Anil Katariya

Journalist murdered for writing news  उन्नाव : एक ओर जहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों एवं भूमाफियाओं पर बुल्डोजर कार्यवाई के दावे कर रही है वहीं बेख़ौफ़ भूमाफिया न सिर्फ सरकारी और गरीबों की संपत्तियों पर कब्जा कर रहे हैं बल्कि विरोध करने पर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। भूमाफियाओं के हौंसले इतने बुलंद है कि उनके खिलाफ खबर लिखने वाले पत्रकारों पर जनलेवा हमला कर रहे हैं। ताजा मामला उन्नाव जिले का है जहां अवैध कब्जे की खबर छापने पर भूमाफिया एवं भाजपा विधायक ने अपने गुर्गों से पत्रकार मन्नू अवस्थी पर जानलेवा हमला करवा दिया। हमवारों ने शनिवार की शाम पत्रकार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से पत्रकार मनु अवस्थी गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में घायल पत्रकार को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टरों ने नाजुक हालत में उसको कानपुर हायर सेन्टर रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

 

Journalist murdered for writing news 
गोली लगने से घायल पड़े पत्रकार मनु अवस्थी

Journalist murdered for writing news: हैरत की बात तो ये है कि पत्रकार मनु अवस्थी ने पुलिस अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर भाजपा विधायक पंकज गुप्ता और उसके गुर्गे अंशु गुप्ता से जान का खतरा बताया था। बावजूद इसके पुलिस ने पत्रकार को सुरक्षा मुहैया कराना तो दूर भाजपा विधायक के खिलाफ कोई कार्यवाई करना जरूरी नही समझा। आरोपी सत्ता पक्ष के विधायक है शायद यही वजह है कि पुलिस अधिकारी इस मामले में कार्यवाई के नाम पर लीपापोती करने में जुटी है। Journalist murdered for writing news

 

Journalist murdered for writing news: आपको बता दें कि शनिवार की देर शाम उन्नाव जिले के थाना सदर बाजार इलाके के मोहल्ला पीडी नगर निवासी 25 वर्षीय पत्रकार मन्नू अवस्थी पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोली मनु अवस्थी के दाहिने कंधे में लगने से घायल हो गया। गंभीर हालात में एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया था। जहां से डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में कानपुर हैलेट के लिए रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है लेकिन उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पत्रकार पर हुए हमले की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई। शराब मिल के पास से लॉक लगी हुई पत्रकार मनु की स्कूटी मिली है। वहीं मौके से 32 बोर का खोखा भी बरामद हुआ है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि पत्रकार पर जानलेवा हमला हुआ है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। जल्द ही पत्रकार के हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। Journalist murdered for writing news

Journalist murdered for writing news

 

ये भी पढ़िए … बालिका सुधार गृह की बालिकाओं ने प्रबंधक पर लगाए शोषण के आरोप, प्रबंधक व मुख्य अधीक्षिका समेत पांच बर्खास्त, जाँच में जुटा प्रशासन 

Journalist murdered for writing news: जानकारी के मुताबिक पत्रकार मनु अवस्थी ने पहले ही अपनी जान का खतरा बताया था। 17 मार्च 2023 को पत्रकार मनु शिकायती पत्र पुलिस अधिकारियों देकर कुछ नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था। मनु ने उन्नाव की सदर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक पंकज गुप्ता और उसके चहेते हिस्ट्रीशीटर अंशु गुप्ता पर धमकी देने और झूठे मुकदमे में फसाने के आरोप लगाए थे। इस बाबत पूछे जाने पर अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शिकायत के आधार पर उस वक्त कार्रवाई की गई थी। पत्रकार मनु को सुरक्षा भी उपलब्ध कराई थी। लेकिन मनु पर हुए हमले के दौरान सुरक्षाकर्मी उसके साथ थे या नहीं इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक ने कोई जवाब नहीं दे पाए। जिससे पुलिस पर भी सवालिया निशान लगना लाज़मी है। Journalist murdered for writing news

ये भी पढ़िए … मुस्लिम युवक के साथ पकड़ी गई हिन्दू युवती के मामले में पुलिस ने महिला समेत तीन को किया गिरफ्तार, कई धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

Journalist murdered for writing news: साथी पत्रकारों के मुताबिक पत्रकार मनु अवस्थी भू माफियाओं के खिलाफ लगातार खबर लिख रहे थे। जिसको लेकर पिछले दिनों काफी विवाद भी हुआ था। हकीकत सामने आने से बौखलाए माफियाओं ने उल्टा मनु अवस्थी के खिलाफ उल्टे सीधे मुकदमे दर्ज करवा दिए थे। पुलिस पर कार्रवाई का आरोप लगाते हुए मनु अवस्थी पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता में पहुंच गए। जहां मनु ने पुलिस और माफियाओं से बचाने की गुहार लगाई थी। उसने बताया था कि भू माफिया अंशु गुप्ता के खिलाफ खबर चलाने के बाद मनु अवस्थी के घर पर पुलिस वालों का पहरा लगाया हुआ है। अखिलेश यादव ने भी मामले को गंभीरता से उठाने का आश्वासन दिया था। इतना ही नही मनु अवस्थी ने  वीडियो वायरल कर अपनी हत्या की आशंका भी जताई थी। धमकियां देने वाले माफियाओं ने शनिवार की रात में पत्रकार मनु अवस्थी के ऊपर गोलियां चला दी। जिसके बाद पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे हैं। वहीं सदर विधायक पंकज गुप्ता और हिस्ट्रीशीटर अंशु गुप्ता की नजकियाँ भी जगजाहिर हो गई है। Journalist murdered for writing news

Similar Posts