Bihar News : शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर थे। जहां प्रधानमंत्री मोदी ने पटना, काराकाट और बक्सर में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने जहां इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा वहीं आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को भी आड़े हाथ लिया। पीएम मोदी ने कहा कि लालटेनियों ने पूरे बिहार को अंधेरे में रखा हुआ है। सिर्फ अपने परिवार के लोगों को रोशनी पहुंचाई।
उन्होंने लालू और तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला। बोले कि ‘बिहार के लोगों से नौकरी के बदले जमीन लेने वाले लोगों का जेल का काउंटडाउन शुरू हो गया है। हेलिकॉप्टर का चक्कर खत्म होते ही इनके लिए जेल का रास्ता खुल जाएगा।” पीएम मोदी ने इंडी गठबंधन को घेरते हुए कहा कि “ये इंडी गठबंधन वाले अपने वोट बैंक के गुलाम हैं। इंडी वालों को अपने वोट बैंक की गुलामी करनी है तो करें। वहां जाकर मुजरा करना है तो करें। मैं SC-ST आरक्षण के साथ डटकर खड़ा रहूंगा।” Bihar News
बिहार जाते वक्त रास्ता भटका सीएम योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर, चुनाव प्रचार के लिए निकले थे सीएम योगी
आपको बता दें कि देश प्रधान मंत्री एवं भाजपा के फायर ब्रांड स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिहार की तीन लोकसभा सीटों पर चुनावी सभाओं को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने सुबह 11 बजे पटना के बिक्रम में रामकृपाल यादव के समर्थन में सभा की। इसके बाद प्रधानमंत्री करीब डेढ़ बजे काराकाट पहुंचे। जहां पीएम मोदी ने उपेंद्र कुशवाहा के लिए बिहार की जनता से वोट देने की अपील की। कारकोट की सभा संबोधित करने के बाद पीएम मोदी बक्सर लोकसभा सीट पर पहुंचे। यहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के समर्थन में सभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने कहा कि आज की वोटिंग के बाद इंडी गठबंधन के गुब्बारे की सारी हवा निकल चुकी है। अब साफ दिखता है सारे शहजादों का शटर गिरने वाला है। Bihar News
पीएम मोदी ने लालू प्रसाद यादव के बेटों का जिक्र करते हुए कहा कि “बिहार के शहजादे अब आराम से जमानत, अमानत का काम देखेंगे। कांग्रेस के शहजादे ने भी छुट्टियों की तैयारी शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश के शहजादे को सदमा लगने वाला है। अखिलेश यादव कहते हैं कि बनारस में मोदी चुनाव हारने वाला है और उत्तर प्रदेश की 80 की 80 सीटें INDI गठबंधन जीत रहा है। अब पता नहीं यह बार-बार साइकिल पंक्चर होने का सदमा है या कांग्रेस के शहजादे की संगत का असर है।” Bihar News
2024 लोकसभा चुनाव में संविधान और बेरोजगारी का मुद्दा हावी!
पीएम मोदी ने आगे कहा कि “कांग्रेस पार्टी वाले देश को अपनी जायदाद समझते हैं। वे कहते हैं शहजादे ही देश के इकलौते प्रधानमंत्री हैं। आरजेडी वाले कहते हैं 5 साल में 5 प्रधानमंत्री बनाएंगे। भ्रष्टाचार इनके अंदर इस तरह बैठा है कि ये उसे नोटों की गड्डी समझते हैं। देश को लूटो और आपस में बांट लेंगे। ये इंडी गठबंधन वाले अपने वोट बैंक के गुलाम हैं। इंडी वालों को अपने वोट बैंक की गुलामी करनी है तो करें। वहां जाकर मुजरा करना है तो करें। मैं SC-ST आरक्षण के साथ डटकर खड़ा रहूंगा।” Bihar News
पीएम मोदी ने कहा कि “बिहार सामाजिक न्याय की भूमि मानी जाती है। मुझे गर्व है कि अगर किसी ने सामाजिक न्याय की रक्षा की तो वह भाजपा और NDA ने की है। हमने पहले टर्म में ही एक दलित को देश का राष्ट्रपति बनाया। दूसरी बार अवसर मिला तो एक आदिवासी बेटी को देश का राष्ट्रपति बना दिया। देश की सर्वोच्च संवैधानिक पद पर बैठाया। हमने पिछड़ा वर्ग के आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया। मैं आपके बीच पैदा हुआ हूं। इसके विपरीत आज इंडी गठबंधन वाले इंडी गठबंधन वाले एससी-एसटी और ओबीसी का आरक्षण छीनने की बहुत बड़ी साजिश रच रहे हैं। एक ही झटके में उनका आरक्षण खत्म कर दिया। एक खास धर्म के लोगों को ओबीसी बना दिया। इंडी गठबंधन वालों ने तय कर लिया है कि अगर वह दिल्ली पहुंचेंगे तो एससी-एसटी और ओबीसी का आरक्षण खत्म कर अपने खास वोट बैंक को दे देंगे। यह लोग धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं।” Bihar News
सहारनपुर की अदालत में पेश हुए BKU अध्यक्ष नरेश टिकैत, 14 साल पुराने मामले में मिली जमानत
पीएम मोदी ने आगे कहा कि “राजद में हिम्मत नहीं कि बिहारियों के अपमान पर कांग्रेस को एक शब्द भी कह पाए। इंडी गठबंधन के एक साथी डीएमके के नेता ने बिहारियों को लिए भद्दी-भद्दी गालियां बोली। तेलंगाना में बिहारियों का अपमान किया गया। बंगाल में ममता बनर्जी अपमान करती हैं। लेकिन, राजद को आपके स्वाभिमान और प्रतिष्ठा की चिंता नहीं है। इन लोगों ने एक शब्द नहीं बोला। इन्हें सिर्फ वोट बैंक की चिंता है।” उन्होंने कहा कि “नीतीश जी के नेतृत्व में NDA बिहार को जंगलराज से बाहर लेकर आया। वह गुंडे, लुटेरे, हत्यारे छिपे हुए हैं। वह मौके की तलाश है। अगर गलती से भी इंडी गठबंधन मजबूत हुआ तो वह बाहर निकल आएंगे और आपका भविष्य फिर से तबाह कर देंगे।” Bihar News
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि “मोदी डरता नहीं है। जिसने चोरी की और गरीबों को लूटा, वह कितना बड़ा शहंशाह हो, उसे जेल जाना ही होगा। अगर कोई लूट करता और आपके हक का छीन लेता है तो उसे जेल जाना चाहिए या नहीं।गुनाह किया तो जेल जाना ही चाहिए। बिहार के लोगों को मैं एक और गारंटी दे रहा हूं, जिन्होंने बिहार के गरीबों को लूटकर नौकरी के बदले जमीन लिखवाई है, वह कान खोलकर सुन लें, उनके जेल जाने की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। हेलीकॉप्टर में चक्कर मारने का समय पूरा होते ही वह जेल चले जाएंगे। बिहार को लूटने वालों को एनडीए सरकार छोड़ेगी नहीं। यह मोदी की गारंटी है। यह इंडी गठबंधन वाले अपने राजनीति स्वार्थ के लिए कुछ भी कर सकते हैं। यह लोग बिहार और बिहारियों के अपमान के खिलाफ आवाज तक नहीं उठाते हैं।”