Muzaffarnagar News : मुजफ्फनगर में असामाजिक तत्वों ने खंडित की प्रभु श्रीराम की मूर्ति, माहौल खराब करने की साजिश हुई नाकाम
Published By Anil Katariya
Muzaffarnagar News : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में असामाजिक तत्वों ने एक बार फिर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है। थाना शाहपुर इलाके के गांव दिनकपुर में मां दुर्गा मंदिर में स्थापित प्रभु श्रीराम की मूर्ति को खंडित कर दिया है।जिसके बाद ग्रामीणों में रोष फैल गया। सूचना मिलते ही आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर गुस्साए ग्रामीणों को शांत किया। एसएसपी ने मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई के निर्देश दिए हैं।
प्राण प्रतिष्ठा के बाद बोले मूर्तिकार योगीराज, “दुनिया का सबसे भाग्यशाली हूँ मैं”
मामला पश्चमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के थाना शाहपुर इलाके के गांव दिनकरपुर का है जहां असामाजिक तत्वों ने दुर्गा मंदिर में स्थापित प्रभु श्रीराम की मूर्ति को तोड़ दिया। दिन निकलने पर श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। मंदिर में प्रभु श्रीराम की मूर्ति को खंडित करने खबर आग की तरह फैल गई। सुचना मिलते ही सैंकडों ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। गुस्साई भीड़ ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया कर दिया। ग्रामीणों की सुचना पर थाना शाहपुर पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है। Muzaffarnagar News
ये भी देखिये… मौलानाओं की बोलती की बंद , राम मंदिर उद्घाटन में जरूर जाएंगे कारी अबरार जमाल
ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार सुबह जब श्रद्धालु दुर्गा मंदिर में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि प्रभु श्रीराम की मूर्ति टूटी हुई है। ग्रामीण मंदिर में पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मंदिर में मूर्ति टूटे जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उच्च अधिकारियों को सूचना दी। एसपी क्राइम प्रशांत कुमार , सीओ बुढ़ाना एसडीएम बुढ़ाना मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। Muzaffarnagar News
मस्जिद बनने के 330 साल बाद शुरू हुई राम मंदिर की जंग, लंबी कानूनी लड़ाई के बाद गर्भगृह में विराजे रामलला, पढ़िए कब क्या हुआ?
एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष शाहपुर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बूझकर शांत किया और स्थिति को काबू में किया, वहीं पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गएl एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि किसी असामाजिक तत्व के द्वारा भगवान श्री राम की मूर्ति को खंडित किया गया है पुलिस बल मौके पर हैl फॉरेंसिक टीम भी मौके पर भेज दी गई है ताकि घटना की वास्तविक स्थिति का सही पता चल सके और घटना के असली आरोपी को कठोर सजा दिलाई जा सके गांव में स्थिति सामान्य है। Muzaffarnagar News
ये भी देखिये… राम मंदिर के लिए लाठियां खाने वाले ने सुनाया अपना दर्द