Rahul Said Don’t Consider Us Weak : ‘हमें कमजोर मत समझना। हमने बैरिकेड तोड़े हैं कानून नहीं तोड़ेंगे” : राहुल गांधी

Rahul Said Don't Consider Us Weak

Rahul Said Don’t Consider Us Weak : ‘हमें कमजोर मत समझना। हमने बैरिकेड तोड़े हैं कानून नहीं तोड़ेंगे” : राहुल गांधी

Published By Roshan Lal Saini

Rahul Said Don’t Consider Us Weak : राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान मंगलवार को गुवाहाटी में जमकर हंगामा हुआ। दरअसल कांग्रेस नेता यात्रा को शहर के भीतर से निकालना चाहते थे, लेकिन सरकार ने इसकी इजाजत नहीं दी। जिससे कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गए और उनकी पुलिस से झड़प हो गई। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यात्रा को रोकने के लिए लगाए गए बैरिकेड तोड़ दिए। बाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ‘हमने बैरिकेड तोड़ दिए हैं, लेकिन हम कानून नहीं तोड़ेंगे।’

Rahul Said Don't Consider Us Weak

ये भी पढ़िए …  अयोध्या राम मंदिर में पार्टी का झंडा लेकर घुसे कांग्रेसी, भक्तों और कांग्रेसियों के बीच झड़प

राहुल गांधी ने कहा ‘हमें कमजोर मत समझना। हमने बैरिकेड तोड़ दिए हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता किसी से नहीं डरते।’ पार्टी कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी ने ‘बब्बर शेर’ बताया और बोले कि ‘उन्होंने यूनिवर्सिटी में मेरा कार्यक्रम कैंसिल कर दिया, लेकिन छात्रों ने यूनिवर्सिटी के बाहर मेरी बात सुनी। हम असम में भाजपा को हराएंगे और जल्द ही कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। राहुल गांधी ने पुलिस की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि पुलिस सिर्फ उन्हें मिले आदेशों का पालन कर रही है। हम आपके खिलाफ नहीं हैं। हम सीएम के खिलाफ हैं, जो भ्रष्ट हैं, हमारी लड़ाई उनसे है।’ Rahul Said Don’t Consider Us Weak

ये भी देखिये … सहारनपुर की जनता विपक्ष के नेताओं से नाराज़, अबकी बार तख्ता पलट कर देगी II ROSHAN LAL SAINI

Rahul Said Don't Consider Us Weak

ये भी पढ़िए …  कांग्रेस पर श्रीराम का प्रकोप शुरू, मिलिंद देवड़ा ने तोड़ा 55 साल पुराना रिश्ता, कांग्रेस का लगा झटका

वहीं असम के कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि ‘हमने बैरिकेड तोड़ दिए हैं, जीत हमारी हुई है।’ हालांकि बाद में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अपने तय रूट से आगे बढ़ी और बाइपास से होकर शहर से बाहर निकली। वहीं हंगामे के बाद असम सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर करने के निर्देश दिए हैं। असम सीएम ने सोशल मीडिया पर साझा पोस्ट में लिखा कि ‘असम एक शांतिपूर्ण राज्य है और इसमें नक्सली गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’ भारत जोड़ो न्याय यात्रा अभी गुरुवार तक असम में रहेगी। Rahul Said Don’t Consider Us Weak

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts