Clash Between Devotees And Congressmen : अयोध्या राम मंदिर में पार्टी का झंडा लेकर घुसे कांग्रेसी, भक्तों और कांग्रेसियों के बीच झड़प

Clash Between Devotees And Congressmen : अयोध्या राम मंदिर में पार्टी का झंडा लेकर घुसे कांग्रेसी, भक्तों और कांग्रेसियों के बीच झड़प

Published By Anil Katariya

Clash Between Devotees And Congressmen : रामनगरी अयोध्या में कांग्रेस के समर्थकों और राम मंदिर में आए भक्तों के बीच झड़प हो गई। देखते ही देखते बहस इस कदर बढ़ गई कि दोनों गुटों में जमकर हाथापाई भी हो गई। सुचना मिलते ही आनन फानन में कई थानों की पुलिस के साथ आला अधिकारी मौके पर पहुँच गए। जैसे तैसे अधिकारियों ने लोगों समझा बुझाकर बामुश्किल मांमले को शांत किया।

Clash Between Devotees And Congressmen

ये भी पढ़िए …  रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर निगम ने मंदिरों में चलाया सफाई अभियान, गुरु रविदास मंदिर से ‘‘स्वच्छ तीरथ अभियान’’ की शुरुआत

आपको बता दें कि दो दिन पहले कांग्रेस ने घोषणा की थी कि 15 जनवरी को कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल रामलला के दर्शन करने अयोध्या जाएगा। घोषणा के मुताबिक़ कांग्रेस नेता अजय राय कांग्रेस नेताओं के साथ राम मंदिर में रामलला के दर्शन करने आए थे। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता पार्टी का झंडा लेकर मंदिर परिसर में पहुंचे थे। जहां कांग्रेस नेताओं ने पार्टी का झंडा लहराना शुरू आकर दिया। धार्मिक स्थल पर कांग्रेसी पार्टी का झंडा लहराते हुए मंदिर परिसर में दाखिल हुए तो वहां मौजूद राम भक्तों ने उनका विरोध शुरू कर दिया।

 

देखते ही देखते राम भक्तो का विरोध विवाद में तब्दील हो गया। जिसके चलते रामनगरी अयोध्या में कांग्रेस के समर्थकों और राम मंदिर में आए भक्तों के बीच झड़प हो गई। इतना ही नहीं बहस के दौरान दोनों गुटों में हाथापाई तक हो गई। जानकारी के मुताबिक़ राम भक्तों ने मंदिर प्रांगण में झंडा नही लहराने की अपील की तो इस दौरान विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। Clash Between Devotees And Congressmen

Clash Between Devotees And Congressmen

ये भी पढ़िए …  11 दिन के अनुष्ठान कर रहे PM मोदी, बोले- अपनी भावनाओं को शब्दों में कहना मुश्किल

बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय व कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा के साथ अयोध्या पहुंचे थे। अयोध्या पहुंचने से पहले रानीमऊ चौराहे पर एआईसीसी सदस्य दयानन्द शुक्ला के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसियों ने भव्य स्वागत किया। दयानन्द शुक्ला ने दोनों नेताओं को अंगवस्त्र व माला पहनाकर स्वागत किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को देखकर उत्साहित अजय राय ने कहा कि सभी कार्यकर्ता पूरी मेहनत और ईमानदारी से अभी से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। जनता इस बार कांग्रेस की सरकार लाने का मन बना चुकी है। Clash Between Devotees And Congressmen

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा से जनता का मोहभंग हो चुका है। महंगाई बढ़ती जा रही है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। भाजपा मंदिर के नाम पर महंगाई और बेरोजगारी से जनता का ध्यान भटकाना चाहती है, लेकिन जनता इस बार भाजपा के नेताओं के झांसे में आने वाली नहीं है। Clash Between Devotees And Congressmen

Similar Posts