यूपी पुलिस भर्ती : उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए अगस्त माह में आयोजित लिखित परीक्षा की कटऑफ सूची जारी की गई है। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने गुरुवार को यह सूचि जारी की है। बोर्ड की कटऑफ सूची में वरिष्ठता के आधार पर ढाई गुना अभ्यर्थियों 1,74,316 का चयन किया है। सभी सफल अभ्यर्थियों को दिसंबर के तीसरे सप्ताह में दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा।
दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षण में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को जनवरी के तीसरे सप्ताह में शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। इससे संबंधित जानकारी बोर्ड की ओर से जल्द ही जारी की जाएगी। बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों के अंकों का पूरा विवरण प्रकाशित किया जाएगा।
आपको बता दें कि बोर्ड ने हाल ही में उत्तर कुंजी जारी कर अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी थीं। आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद कटऑफ सूची जारी कर दी गई है। इसमें समान कट ऑफ अंक पाने वाले सभी अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा।
बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट http://uppbpb.gov.in देखते रहें। पुलिस भर्ती की यह लिखित परीक्षा अगस्त माह में 23, 24 व 25 तथा 30 व 31 अगस्त को आयोजित की गई थी।