Three Arrested in case of Hindu girl : मुस्लिम युवक के साथ पकड़ी गई हिन्दू युवती के मामले में पुलिस ने महिला समेत तीन को किया गिरफ्तार, कई धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
Published By Anil Katariya
Three Arrested in case of Hindu girl सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में मुस्लिम युवक के साथ हिन्दू युवती के पकड़ कर बदसलूकी किये जाने के बाद पुलिस बजरंग दल कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने युवती की पिटाई करने वाली महिला समेत दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जाँच की जा रही है। मामला थाना सदर बाजार इलाके का है जहां मंगलवार की शाम बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने एक हिन्दू युवती को मुस्लिम युवक के साथ होटल के बाहर से पकड़ लिया था। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने युवक युवती की पिटाई कर उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। बजरंग दल का आरोप है कि मुस्लिम युवक हिन्दू युवतियों को बहला फुसला कर अपने प्रेम जाल में फंसाते हैं और बाद में उनको धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करते है।
ये भी पढ़िए … मुस्लिम युवक के साथ पकड़ी गई हिन्दू लड़की, हिन्दू संगठनों ने किया हंगामा, महिला ने की पिटाई
आपको बता दें कि मंगलवार की शाम बजरंग दल कार्यकर्ताओं को सुचना मिली थी एक मुस्लिम युवक थाना सदर बाजार इलाके के एक होटल में हिन्दू युवती के साथ गया हुआ है। जैसे ही युवक युवती होटल से बाहर निकले तो होटल के बाहर मौजूद बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने युवक युवती को पकड़ लिया। पहले तो कार्यकर्ताओं ने उनके नाम पूछे युवक ने अपना नाम अब्दुल बताया जबकि युवती ने अपना नाम रीना ( बदला हुआ नाम ) बताया। जिसके बाद बजरग दल कार्यकर्ताओं का गुस्सा फुट पड़ा। दुर्गा वाहिनी कार्यकर्ता किरण वर्मा ने युवती को पकड़ कर न सिर्फ उसकी जमकर पिटाई कर दी बल्कि खूब खरी खोटी सुनाई। वहीं बजरंग कार्यकर्ताओं ने अब्दुल की थप्पड़ो से जमकर पिटाई की। इतना ही नहीं किरण वर्मा ने उसके साथ बदसलूकी करते हुए मुंह पर लगे मास्क भी उतार दिया। वहीं खड़े किसी ने युवक युवती का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। Three Arrested in case of Hindu girl
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह युवक युवती के साथ बदसलूकी की जा रही है। महिला युवती को थप्पड़ से मार रही है। वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ता मुस्लिम युवक को मार रहे हैं। महिला की पिटाई से युवती मुंह छिपाकर रोती हुई नजर आ रही है। मुस्लिम युवक के पास से हिन्दू लडक़ी की मुस्लिम नाम से फर्जी आईडी भी मिली है। हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता युवती को समझाते हुए कह रहे हैं कि दिल्ली मुम्बई हिन्दू लड़कियों के टुकड़े कर दिए गए। दिल्ली में 5 मामले सामने आ ये है। बावजूद इसके हिन्दू लड़कियों को शर्म नही आ रही। जब गुस्साए लोगों ने मुस्लिम युवक को पीटने चाह तो युवती बोलती नजर आ रही है कि “मेरा अब्दुल ऐसा नही है। इसको छोड़ दो”। Three Arrested in case of Hindu girl
बजरंग दल कार्यकर्ता और महिला ने दोनों से गाली-गलौज की। ताना मारते हुए कहा, ‘तुमको शर्म नहीं आती है। हिंदू होने के बाद भी 5 घंटे से मुस्लिम लड़के के साथ घूम रही है। 50-50 टुकड़े करने के बाद साथ घूम रही हो। दिल्ली में 5 केस हो गए। लोग तुम्हें ले जाकर काट दे रहे हैं। फ्रिज में लाशें मिल रही हैं।” लड़के से कहा, ”तुझे शर्म नहीं आ रही है। तुम्हें हिंदुओं की लड़की मिल रही है।”
विश्व हिंदू परिषद महानगर अध्यक्ष अनुज कौशिक का कहना है कि बजरंग दल कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि एक मुस्लिम युवक हिन्दू युवती के साथ होटल में है। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने युवक युवती को पकड़ लिया। युवक के पास से लड़की के नाम की फर्जी ID मिली है। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि होटलों में मुस्लिम युवक हिन्दू युवतियों के साथ आते रहे तो विश्व हिंदू परिषद होटलों में खुद चेकिंग अभियान चलाएगा। Three Arrested in case of Hindu girl
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि कल शाम हिन्दू संगठन कार्यकर्ताओं ने हिन्दू युवती के साथ एक होटल से बाहर निकले मुस्लिम युवक को पकड़ लिया। वहां मौजूद लोगों ने युवक और युवती की पिटाई कर दी। महिला कार्यकर्ता और युवकों की भीड़ ने युवक युवती के साथ गाली गलोच करते हुए जमकर खरी खोटी सुनाई थी। इसके बाद युवा युवक युवती को थाना सदर बाजार पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस ने बालिग़ हो चुके युवक युवती को परिजनों को बुलाकर उनके सपुर्द कर दिया है। वीडियो और परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना सदर बाजार में कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने दुर्गा वाहिनी पदाधिकारी किरण वर्मा समेत विश्व हिन्दू परिषद कार्यकर्ता अक्षय और शिवम् को गिरफ्तार कर लिया है। पकडे गए आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 323, 504, 506 और 341 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। Three Arrested in case of Hindu girl
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...