Saharanpur News : ‘लो जी थाने की भी कट गई बिजली’ थाना बड़गांव पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, विधुत विभाग के जेई ने थाने का कटवा दिया कनेक्शन

Look, even the police station's electricity was cut off

सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर में थाना बड़गांव पुलिस को विधुत विभाग कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट का संज्ञान ना लेना महंगा पड़ गया।कार्यवाई ना होने से नाराज कर्मचारियों ने न सिर्फ थाने पर धरना दिया बल्कि जेई थाने का कनेक्शन कटवा दिया। कर्मचारियों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई करने की बजाए उल्टा पेट्रोल मैन को ही हिरासत में ले लिया। जिसके चलते जेई ने थाने पर करीब तीन लाख रूपये बिल बकाया बता कर बिजली कनेक्शन कटवा दिया। जिससे थाने के सभी काम…