Suprim Court On EVM : सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को EVM का डेटा डिलीट न करने का आदेश दिया, जानिए सुप्रीम कोर्ट ने क्यों लिया यह फैसला ?

Suprim Court On EVM

सुप्रीम कोर्ट : सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग (ECI) से चुनाव के बाद EVM को वेरिफाई करने की याचिका पर जवाब मांगा है। चुनाव आयोग से चुनाव के बाद EVM की बर्न मेमोरी और माइक्रोकंट्रोलर को लेकर प्रक्रिया की जानकारी भी मांगी गई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि चुनाव आयोग बताए कि इस मुद्दे पर एसओपी क्या है। कोर्ट ने चुनाव आयोग को आदेश दिया है कि वह फिलहाल EVM से कोई डेटा डिलीट न करे। न ही कोई डेटा रीलोड करे। सीजेआई संजीव खन्ना ने कहा, यह विरोधात्मक…