सहारनपुर : सहारनपुर की ईदगाह में ईद की नमाज शांतिपूर्ण अदा की गई। नमाजियों ने जहां गाइडलाइन का पालन किया वहीं नमाज के बाद युवाओं ने न सिर्फ फिलस्तीन देश का झंडा फहराया बल्कि फिलस्तीन जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए। अच्छी बात ये रही कि किसी भी नमाजी ने सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी। हालांकि युवाओं के एक समूह ने जुलूस निकाला कर नारे ए तकदीर और अल्लाह हु अकबर के नारे के साथ फिलस्तीन जिंदाबाद के नारे लगा कर माहौल खराब करने की कोशिश की। घंटा घर चौंक…