सहारनपुर : बुधवार को सूबे के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक सहारनपुर पहुंचे। जहां उन्होंने सरसावा सीएचसी का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी प्रमुख ने दलित समाज का ही नहीं बल्कि देश के सर्वसमाज का अपमान किया है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज डॉ सुधीर राठी, एडी हेल्थ डॉ कुमुद, मुख्य चिकित्साधिकारी प्रवीण कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुधा एवं डॉ इन्द्रा सिंह सहित अन्य समस्त संबंधित चिकित्सक उपस्थित रहे। ब्रजेश पाठक ने समीक्षा…