CO Anuj Chaudhary : परिजनों ने सीओ अनुज चौधरी की जान को जताया खतरा, पिता ने सरकार से सुरक्षा की कर दी मांग

CO Anuj Chaudhary

संभल/ मुज़फ्फरनगर : संभल सीओ अनुज चौधरी के पिता बृजपाल सिंह ने कहा कि मुझे लगता है कि कुछ लोग पागल हो गए हैं। कोई कह रहा है कि उसे मार दो। कोई कुछ और कह रहा है। कोई उसे गुंडा कह रहा है। उन्होंने कहा कि कट्टरपंथियों की भी इस पर नजर है। सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए और अनुज चौधरी की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने चाहिए। साल में 52 शुक्रवार और एक दिन होली होने का बयान देकर चर्चा में आए सीओ अनुज चौधरी की…