Saharanpur News : टेस्ट ड्राइव के बहाने दिन दहाड़े लूट ले गए कार, जांच में जुटा पुलिस विभाग 

Saharanpur News

सहारनपुर : एक ओर जहां अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस महकमा नए पैतरें अपना रहा है वहीं लूटेरों ने भी लूट का नया तरिका अख्तियार कर लिया है। ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर का है। जहां कार खरीदने आये तीन लूटेरों ने टेस्ट ड्राइव के बहाने कार लूट कर फरार हो गए। चौकाने वाली बात तो ये है कि पहले एक युवक कार देखने आया कार पसंद आने पर साैदा करके चले गया। कुछ देर बाद अपने पिता को साथ लेकर पहुंचा और कार लूट की वारदात को…