Saharanpur News : सहारनपुर के किसान ने शुरू की ड्रैगन की खेती, होने लगा लाखों का फायदा 

Saharanpur News

सहारनपुर : ड्रैगन से कमाई सुनकर आपको अटपटा जरुर लगेगा लेकिन हकीकत यही है। क्योंकि ड्रैगन फ्रूट की खेती दक्षिण पूर्व एशिया में संयुक्त राज्य अमेरिका, कैरिबियन, ऑस्ट्रेलिया, मेसोअमेरिका और दुनिया के उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में की जाती है। यह फल दिखने में कमल के फूल जैंसा लगता है जिसके चलते गुजरात सरकार ने इसका ‘कमलम्’ नाम दिया है। ख़ास बात ये है कि ड्रैगन यानि “कमलम्” की खेती उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में भी होने लगी है। जिले गांव शाहपुर महजबता में मनित गोयल ने अपने खेत मे इसकी खेती शुरू की है। मनित ने एक एकड़ में 1600 पौधे लगाए हुए हैं। एक पौधे की कीमत एक हजार रूपये बताई जा रही है। वहीं ड्रैगन फल की बाजार में बढ़ती मांग से 200 से 300 रूपये किलो बिक रहा है। जिससे किसान को आम फसलों की तुलना में लाखों रूपये का मुनाफ़ा हो रहा है।

Saharanpur News

आपको बता दें कि सहारनपुर के मनित गोयल तीन साल पहले गुजरात की एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करते हैं। जहां काम करते करते मनित के मन में अपने गांव में नया करने का विचार आया। गुजरात में मनित ने ड्रैगन फ्रूट की फसल को देखा तो उसने अपने खेतों में ड्रैगन की फसल करने की ठान ली। मनित नवंबर 2022 को गुजरात से ड्रैगन फ्रूट के 1600 पौधे लाकर एक एकड़ में लगा दिए। हालांकि उस वक्त मनित के मन में एक डर भी बना हुआ था। लेकिन जैसे ही सितंबर 2023 में इन पौधों ने फल देना शुरू किया तो उसकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। अपने खेतों में ड्रैगन के पौधे पर फल देखकर मनित गोयल  कि उसकी मेहनत रंग लाइ है। किसान मनित गोयल बताते हैं कि एक पेड़ की कीमत एक हजार रुपये हैं। वे गुजरात से 1600 पेड़ वह लेकर आए थे। सहारनपुर में वे पहले शख्स हैं जो पहली बार ड्रैगन फ्रूट की ऑर्गेनिक खेती कर रहे हैं। ड्रैगन फ्रूट की मार्केट में काफी अच्छी मांग है। जिसके चलते ड्रैगन फल 200 से 300 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है।

Saharanpur News

किसान मनित गोयल ने बताया कि गुजरात में उन्होंने ड्रैगन फ्रूट की खेती को देखा था। तभी से ही उनके मन में आया कि वह भी अपने गांव में ड्रैगन फ्रूट की खेती करेंगे। उनका कहना है कि मार्केट में ड्रैगन फ्रूट की काफी डिमांड है, एक पोल पर ड्रैगन फ्रूट के चार पेड़ लगाए गए हैं और एक पोल पर 40 से 45 किलो ड्रैगन फ्रूट लगता है, इसके लिए नार्मल टेंपरेचर की आवश्यकता होती है, एक ड्रैगन फ्रूट का वजन 500 से 900 ग्राम होता है, ड्रैगन फ्रूट की खेती कर किसान काफी खुश है और उसके खेत में बंपर फ्रुटिंग हो रही है।

ये भी पढ़िए … गन्ना मूल्य घोषित ना होने से यूपी के किसानों में भारी रोष, फिर हो सकता है बड़ा आंदोलन

Saharanpur News

मनित गोयल बताते हैं कि ड्रैगन फल खाने के अनगिनत फायदे हैं। ड्रैगन फ्रूट एक पौष्टिक फल है जिसका सेवन स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है। यह किसानों के लिए एक नई और लाभदायक फसल है। ड्रैगन फ्रूट की मार्केट में काफी अच्छी डिमांड है और इसकी कीमत भी अच्छी मिलती है। इसके अलावा शरीर और स्वास्थ्य के लिए बेहतरीन और पौष्टिक फल है।ड्रैगन फ्रूट को रोज सुबह खाली पेट खा सकते हैं, ड्रैगन फ्रूट एक काफी अच्छा नाश्ता होता है, अगर आप रोजाना इसका सेवन करेंगे, तो लंबे समय तक आपका पेट भरा हुआ रहेगा, आपको बता दें कि ड्रैगन फ्रूट में फाइबर अधिक होता है, जो वजन को भी कंट्रोल में रखता है। इसके खाने से कई गंभीर बीमारियों में भी फायदा मिलता है।

ये भी पढ़िए …  किसान फसल बीमा क्लेम से रह जाते हैं वंचित, जातिवाद में बंटने का फायदा उठा लेते हैं नौकरशाह

Saharanpur News

ड्रैगन फ्रूट के फायदे : –

1 – ड्रैगन फ्रूट इम्यूनिटी बूस्टर होता है।
2 – बुखार में डॉक्टर भी इसको खाने की सलाह देते हैं।
3 – ड्रैगन फ्रूट में विटामिन सी और अन्य एंटीऑक्सीडेंट प्रचुर मात्रा में होते हैं।
4 – ड्रैगन फ्रूट आपको स्वस्थ प्रतिरक्षा बनाए रखने में भी मदद करता है।
5 – ड्रैगन फ्रूट भोजन को पचाने में भी मदद करता है।
6 – ड्रैगन फ्रूट खून की पूर्ति को भी पूरा करता है।
7 – ड्रैगन फ्रूट एनीमिया के लक्षणों को भी कम करता है।
8 – रोजाना ड्रैगन फ्रूट खाने से आपका हिमोग्लोबिन स्तर बढ़ता है।
9 – ड्रैगन फ्रूट में मौजूद एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण त्वचा की एलर्जी और जलन को शांत करने में मदद करते है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts