सहारनपुर : जिला अस्पताल में तैनात एक नेत्र रोग विशेषज्ञ की रजिस्ट्रेशन आईडी पर सहारनपुर में भी नेत्र चिकित्सा केंद्र संचालित हो रहा है। इसका खुलासा तब हुआ जब आयुष्मान योजना के तहत जिला अस्पताल में रजिस्ट्रेशन के लिए डॉक्टर की आईडी दी गई तो यह आईडी सहारनपुर के एक नेत्र चिकित्सा केंद्र के नाम की निकली, जो पहले से ही आयुष्मान योजना का लाभ ले रहा है।

सरकारी डॉक्टर के नाम पर निजी नर्सिंग होम में आयुष्मान योजना का लाभ लेने के मामले से विभाग में हड़कंप मच गया है। सीएमएस डॉ रामानंद ने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी। जिला अस्पताल में कार्यरत नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शबीब वहां तैनात हैं। वह मोतियाबिंद के ऑपरेशन करते हैं। लेकिन आंखों के ऑपरेशन आदि के लिए उनका जिला अस्पताल का रजिस्ट्रेशन आयुष्मान में नहीं है।
इसका आयुष्मान में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए डॉक्टर की आईडी आयुष्मान कार्ड के नोडल को भेजी गई थी। सूत्रों के मुताबिक उक्त डॉक्टर की आईडी सहारनपुर के एडवांस आई केयर नाम से निजी अस्पताल में पंजीकृत पाई गई। इसके चलते जिला अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में केंद्र सरकार की आयुष्मान सेवाएं स्वीकृत नहीं हो पाई हैं। ऐसे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
आयुष्मान की समन्वयक डॉ. रोजी फातिमा का कहना है कि उन्होंने मामले की जांच के लिए लखनऊ मुख्यालय भेज दिया है। इसके चलते अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में आज तक आयुष्मान सेवाएं शुरू नहीं हो पाई हैं। इसका खामियाजा आयुष्मान कार्ड धारकों को भुगतना पड़ रहा है। जबकि सरकारी डॉक्टरों के नाम पर निजी अस्पताल इसका फायदा उठा रहे हैं।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...