Saharanpur News : नगर निगम ने स्मार्ट सिटी सहारनपुर में लगाए एक लाख पौधे, महापौर बोले- हमने अपनी जीवन शैली से प्रकृति को विषाक्त बनाया

Saharanpur News

सहारनपुर : नगर निगम ने प्रधानमंत्री के ‘‘एक वृक्ष मॉ के नाम’’ अभियान को गति देते हुए आज महानगर में आईटीसी व अनेक सामाजिक संगठनों के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर करीब एक लाख पौधे लगाए। अकेले रायवाला स्थित जानकी वाटिका में एचडीएफसी बैंक के सहयोग से वृक्षारोपण समारोह आयोजित कर दस हजार पौधे लगाए गए। महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त संजय चौहान के अलावा एनसीसी कैडेट्स, स्कूली छात्र-छात्राओं, पार्षदों, सीनियर सिटीजन व विभिन्न संस्थाओं के वालंटियर्स द्वारा पौधारोपण किया गया।

Saharanpur News
पौधारोपण करते महापौर डॉ.अजय कुमार व नगरायुक्त संजय चौहान

समारोह को सम्बोधित करते हुए महापौर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि भगवान ने प्रकृति को बहुत संुदर बनाया है, लेकिन हमने उसका दुरुपयोग करते हुए अपनी जीवन शैली से उसे विषाक्त बना दिया है। जिसके कारण हम आज उसके दुश्परिणाम भुगत रहे है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी प्रकृति और आने वाली पीढ़ी को यदि सुरक्षित रखना है तो हमें न केवल पेड़ लगाने होंगे बल्कि उन्हें पुष्पित और पल्लवित भी करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने पूरे देश को हरा भरा करने और वातावरण में कार्बन उत्सर्जन को कम करने के उद्देश्य से ‘‘एक वृक्ष मॉ के नाम’’अभियान का आह्वान किया है। उन्होंने सभी लोगों विशेषकर युवाओं से इस अभियान से जुड़ने और पौधारोपण करने की अपील की।

Saharanpur News
वृक्षारोपण कार्यक्रम को सम्बोधित करते नगरायुक्त संजय चौहान

नगरायुक्त सजय चौहान ने कवि घाघ के काव्य अंशों को साझा करते हुए कहा कि पशु-पक्षी भी प्रकृति और पौधों से लगाव रखते है, तो हम मानव होते हुए उस प्रकृति से अपने को कैसे अलग रख सकते हैं, कैसे उसकी उपेक्षा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि एक अध्ययन के अनुसार बरगद का एक 25 वर्ष पुराना पेड़ एक वर्ष में जितनी ऑक्सीजन देता है उससे दस हजार सिलेंडर भरे जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें वृक्ष प्राण वायु के रुप में एक अकूत सम्पत्ति दे रहे हैं, लेकिन हम उसे संभाल नहीं पा रहे है। उन्होंने लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करते हुए अपने आस-पास अधिक से अधिक पौधें लगाने का आह्वान किया।

शामली और बागपत के 34 डाकघरों में मिलेगा गंगाजल, 30 रुपये में मिलेगी 200 एमएल की शीशी

 

Saharanpur News
जानकी वाटिका में वृक्षारोपण कार्यक्रम को सम्बोधित करते नगरायुक्त संजय चौहान

इसके अलावा अपर नगरायुक्त मृत्युंजय, साहित्यकार डॉ. वीरेन्द्र आज़म, पार्षद रविसैन जैन, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय वर्मा, व्यापारी नेता महेश नारंग ने भी सम्बोधित किया। एचडीएफ सी बैंक की ओर से सर्किल हेड अतुल अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत और आभार व्यक्त किया। महापौर व नगरायुक्त ने जनक वाटिका परिसर में ही विशाल भारत संस्थान के सहयोग से एक नक्षत्र वाटिका विकसित करने के लिए नवग्रह से सम्बंधित पौधों शमी, आंवला, चंदन, पीपल आदि पौधों का भी रोपण किया।

ये भी पढ़िए …  शांतिपूर्ण कावड़ यात्रा को सम्पन्न कराने के यूपी पुलिस का फरमान, अखिलेश यादव ने किया ट्वीट 

समारोह में सहायक नगरायुक्त शिवराज सिह, नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. आर सी गुप्ता, पशु कल्याण अधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा, अधीशासी अभियंता जलकल वी बी सिंह, जेडएसओ राजीव, लेखाधिकारी मनोज त्रिपाठी, वरिष्ठ लेखा परीक्षक सच्चिनानंद त्रिपाठी, प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल गुरंग, पार्षद नीरज शर्मा, पूर्व पार्षद मनोज जैन व मान सिंह जैन, सीनियर सिटीजन आर के जैन, सुदर्शन बांगा, पूर्व सभासद कालीचरण, विशाल भारत संस्थान की चेयरमैन मंजू कौशल, विनोद सैनी, दून पब्लिक स्कूल व मुकुल एकेडमी की छात्र-छात्राएं तथा एनसीसी की 86, 83 व 26 बटालियन के कैडेट्स के अलावा आईटीसी मिशन सुनहरा कल फोर्स के वालंटियर्स मौजूद रहे। संचालन डॉ. वीरेंद्र आजम व धर्मेश कुमार ने किया।

ये भी पढ़िए …  रहीम की दूकान चालयेगा राम, फैसले के बाद दुकानदारों की बढ़ी बेचैनी 
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts