Police Recruitment Case : 6 महीने के अंदर दोबारा होगी पुलिस भर्ती परीक्षा, सीएम योगी ने दोषियों के खिलाफ कार्यवाई के दिए निर्देश
Published By Roshan Lal Saini
Police Recruitment Case : यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद सीएम योगी एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं। जहां सीएम योगी ने पेपर लीक मामले में जांच बैठा दी है वहीं 17 और 18 फरवरी को आयोजित पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा-2023 को रद्द कर दिया है। योगी सरकार ने शनिवार को पुलिस भर्ती मामले में बड़ा फैसला लिया है।
पुलिस भर्ती परीक्षा को आगामी 6 महीने के भीतर कराने का निर्णय लिया है। पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने पर परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी सिपाही भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दोबारा कराए जाने की मांग रहे थे। इसके लिए बरेली मंडल के चारों जनपदों में अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन कर अधिकारियों को ज्ञापन भी दिए थे।
पीएम मोदी ने राहुल गाँधी के ब्यान पर किया पलटवार, बोले- “जिनके अपने होश ठिकाने नहीं, वो मेरी कशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे हैं”
आपको बता दें कि 17 और 18 फरवरी को हुई यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा को पेपर लीक होने के बाद रद्द कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छह माह के अंदर ही पूर्ण शुचिता के साथ परीक्षा आयोजित कराने की बात कही है। सीम योगी ने कहा कि “युवाओं की मेहनत और परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा की गोपनीयता भंग करने वाले एसटीएफ की रडार पर हैं। अब तक कई बड़ी गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।” Police Recruitment Case
ये भी देखिए ... मोदी सरकार पर भड़की डिंपल यादव, UCC को बताया चुनावी एजेंडा
शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि “आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने और आगामी छह माह के अंदर ही फिर परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं। परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।” Police Recruitment Case
ये भी देखिए …
13 मार्च के बाद होगी लोकसभा चुनव की घोषणा, पूरी तरह तैयार है चुनाव आयोग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गृह विभाग ने परीक्षा निरस्त करने का आदेश जारी किया है। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में 17 और 18 फरवरी 2024 को सम्पन्न हुई पुलिस भर्ती परीक्षा के संबंध में प्राप्त तथ्यों एवं सूचनाओं के परीक्षण के आधार पर शासन द्वारा परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। Police Recruitment Case
ये भी देखिए ... PM MODI ने "1 घंटा 7 मिनट " के भाषण में विपक्ष की धज्जियां उड़ा दी
प्रदेश सरकार ने भर्ती बोर्ड को निर्देश दिए हैं कि “जिस भी स्तर पर लापरवाही बरती गई है, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।” योगी सरकार ने पेपर लीक मामले की जांच STF स्पेशल टॉस्क फ़ोर्स से कराए जाने का फैसला लिया है। पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले में दोषी पाए जाने वाले लोगों एवं संस्थाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने छह महीने के अंदर पूर्ण शुचिता के साथ दोबारा पुलिस भर्ती परीक्षा कराने और उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की सेवा से अभ्यर्थियों को निशुल्क सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। Police Recruitment Case