
बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सभी अंबेडकरवादियों को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। वहीं सीएम योगी समेत कई दिग्गज नेताओं ने भी अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं दी हैं। बसपा अध्यक्ष मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है कि अंबेडकरवादी पार्टी बसपा के तत्वावधान में आज उनकी जयंती पर पूरे देश में संविधान निर्माता भारत रत्न बोधिसत्व डॉ. भीमराव अंबेडकर को नमन किया जा रहा है। माल्यार्पण व अपार श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिसके लिए मैं सभी का हृदय से आभार व धन्यवाद व्यक्त करती हूं।
देश के सभी दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों व अन्य उपेक्षित लोगों को वास्तव में मिशनरी अम्बेडकरवादी बनना होगा, जिसमें उत्पीड़न व अन्याय से मुक्ति पाकर शासक वर्ग बनने की शक्ति उनकी आपसी एकता व सत्ता की मास्टर चाबी की प्राप्ति में निहित है। उन्होंने कहा कि देश में बहुजनों की सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक स्थिति भाजपा राज में भी कांग्रेस की तरह ही अत्यंत दयनीय है। उनके आरक्षण के संवैधानिक अधिकार पर सुनियोजित हमले के कारण उनकी स्थिति अब ‘अच्छे दिनों’ की जगह बुरे दिनों वाली होती जा रही है, जो अति-दुःखद व चिंताजनक है।
सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट किया है कि भारतीय संविधान के शिल्पी, सर्वसमावेशी, सर्वजन हिताय, उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों से आलोकित, एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना को समृद्ध करने वाले बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन! वे सच्चे अर्थों में ‘भारत रत्न’ व लोकतंत्र की जीवंत पाठशाला थे। समतामूलक और न्यायपूर्ण समाज की स्थापना के लिए उनका संघर्ष अनंत काल तक हम सभी को प्रेरणा देता रहेगा।वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री और कई मंत्रियों ने हजरतगंज चौराहा स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। Mayawati