Lok Sabha Election 2024 : मायावती ने गठबंधन से किया इंकार, INDIA की उम्मीदों पर लगाया विराम
Published By Roshan Lal Saini
Lok Sabha Election 2024 : 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हुए हैं। जहां सत्तारूढ़ NDA 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिना रही है वहीं तमाम विपक्षी दलों ने INDIA नाम से नया गठबंधन तैयार कर लिया है। इसी बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा चुनाव से पहले बने INDIA और NDA द्वारा बनाये गए गठबंधन की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। मायावती ने दो टूक में साफ कर दिया कि BSP ( बहुजन समाज पार्टी ) किसी भी मोर्चे के साथ नहीं आएगी। बसपा सुप्रीमों ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी किसी मोर्चे के साथ नहीं बल्कि अपने बल बुते चुनाव लड़ेगी।
ये भी देखिये…

इसी बीच बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने गठबंधन से इंकार कर राजनितिक गलियारों में हलचल मचा दी है। मायावती ने साफ कर दिया है कि बसपा 2024 का लोकसभा चुनाव अपने पुराने फार्मूले से ही लड़ेगी। विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA को बसपा सुप्रीमो मायावती से सबसे ज्यादा उम्मीद थी। लेकिन मायावती ने गठबंधन से इंकार कर INDIA की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। जानकारों की माने तो मायावती के आने से लोकसभा चुनाव में INDIA गठबंधन एनडीए के मंसूबे को झटका दे सकता है। बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर कमल खिलाने का लक्ष्य रखा था। मायावती के NDA का हिस्सा बनने पर बीजेपी को मिशन 80 को पूरा करने में सहयोग मिलने की उम्मीद थी। Lok Sabha Election 2024
ये भी देखिये… BSP निष्कासन के बाद गुस्से में इमरान मसूद, माइक पर मारा हाथ II ANKUR SAINI
बहुजन समाज पार्टी किसी भी गठबंधन के साथ आगामी लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेगी। बहुजन समाज पार्टी के INDIA गठबंधन की पहुँच से दूर होने पर अब अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, जयंत चौधरी की रालोद और वाम दल बच गई है। मायावती ने एलान किया है बसपा लोकसभा चुनाव का चुनाव अकेले लड़ेगी। मायावती ने गठबंधन की तरफ से BJP की B-टीम बताने पर भी निशाना साधा है। मायावती ने दोनों गठबंधन से किनारा करते हुए मीडिया से फर्जी खबर नहीं फैलाने की अपील भी की है। अपने ट्विटर हेंडल पर ट्वीट कर बसपा सुप्रीमो ने NDA और INDIA गठबंधन के ज्यादातर घटक दलों को गरीब-विरोधी, जातिवादी और सांप्रदायिक बताया है। Lok Sabha Election 2024