Fire in Taj Express : सोमवार को नई दिल्ली से चलकर झांसी को जा रही ताज एक्सप्रेस अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और ताज एक्सप्रेस के तीन कोच को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रेन के तीनों कोच धूं-धूं करके जल गए। गनीमत ये रही की हादसे में किसी की जानमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ। सभी यात्री समय रहते ट्रेन से उतर गए और सबकी जान बच गई। हादसा ट्रेन के दिल्ली से चलने के कुछ देर बाद हुआ है। आनन फानन में मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने कड़ी मश्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। जिससे चंद मिनट में ट्रेन के तीन कोच आग का गोला बन गए।

आपको बता दें कि सोमवार ताज एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 6.55 बजे के स्थान पर 8.30 घंटे की देरी से दोपहर 3.28 बजे झांसी के लिए रवाना हुई थी। जैसे ही ताज एक्सप्रेस ट्रेन करीब 4.09 बजे ओखला स्टेशन पास पहुंची तो ट्रेन के डी-3 कोच में भयंकर आग लग गई। ट्रेन के कोच में आग लगने का पता लगते ही यात्रियों में भगदड़ मच गई। कोच में सवार यात्री चीख पुकार करते हुए इधर से उधर भागने लगे। इसी बीच यात्रियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए चेन पुलिंग कर दी। जिससे ट्रेन रुक गई और सभी यात्री अपना सामान और लगैज ट्रेन में ही छोड़कर उतर गए। Fire in Taj Express
ताज एक्सप्रेस ट्रेन में आग ने विकराल रूप ले लिया। देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में ट्रेन के डी-2, डी-3 और डी-4 कोच धूं-धूंकर जलने लगे। ट्रेन में मौजूद टिकिट चेकिंग स्टाफ डिप्टी सीटीआई झांसी पीयूष हयारण ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। भड़की आग के सामने उनका प्रयास बोना साबित हुआ। जिसके बाद उन्होंने तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। अच्छी खबर ये है ट्रेन अग्निकांड में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। Fire in Taj Express
दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि ताज एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की सुचना मिली थी। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया है। आग से किसी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। वहीं इस घटना के बाद इस रूट पर करीब चार ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। अन्य ट्रेन के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। Fire in Taj Express