Farmer Murder In Saharanpur : खेत में पानी चलाने गए किसान की गोली मारकर ह्त्या, जांच में जुटी पुलिस
Report By Ankur Saini
Farmer Murder In Saharanpur सहारनपुर : एक ओर जहां यूपी पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन क्लीन और बुल्डोजर कार्यवाई के दावे कर रही है वहीं बेखौफ अपराधी लूट ह्त्या जैसी घटनाओं को अंजाम देकर न सिर्फ पुलिस के दावों की पोल खोल रहे हैं बल्कि ऑपरेशन क्लीन को भी ठेंगा दिखा रहे हैं। ताज़ा मामला पश्चमी उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर का है जहां थाना नागल इलाके के गांव सोहनचिड़ा में बदमाशों ने खेत पर पानी चलाने गए 63 वर्षीय किसान गोली मारकर ह्त्या कर दी। किसान की हत्या के बाद जहां परिजनों में कोहराम मच गया वहीं पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मामूली कहासुनी में छोटे भाई ने बड़े भाई को उतार दिया मौत के घाट, अब जेल में कटेगी की जिंदगी
आपको बता दें कि सोमवार की शाम गांव सोहनचिड़ा निवासी किसान हाफिज सईद अपने खेतो पर पानी चलाने गया था। लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश की तो किसान का खून से लथपथ शव खेत में चकरोड पर पड़ा हुआ मिला। किसान की कनपटी और छाती में गोलियां मारी हुई थी। किसान की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मैच गया। परिजनों के मुताबिक़ उनकी किसी से भी कोई रंजिश नहीं थी। किसान की हत्या से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। Farmer Murder In Saharanpur
ये भी देखिये … INDIA गठबंधन की बैठक में समन्वय समिति और अन्य ग्रुप बनाने की जरूरत पर दिया जोर
किसान की हत्या की सुचना मिलते ही एसपी देहात सागर जैन फारेंसिक टीम, डाग स्क्वाड, क्राइम ब्रांच टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल के बाद शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि 63 वर्षीय सईद बीती शाम साइकिल से खेत में पानी देने गए थे। जब रात तक भी वह वापिस नहीं लौटे तो दो युवक उन्हें देखने खेत में भेजे गए लेकिन वे नहीं मिले। इसके बाद गांव की मस्जिद से ऐलान कराकर उनके बारे में जानकारी का प्रयास किया गया। जब कुछ पता नहीं चला तो ग्रामीणों के साथ परिजन उनकी तलाश में निकले। Farmer Murder In Saharanpur
मालिक की हत्या कर फैक्ट्री का मालिक बनने बनाई थी योजना, छोटे भाई ने कर दी हत्या
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि खेत के दूसरी तरफ जा रही चकरोड पर खून से लथपथ किसान का शव पड़ा मिला। वृद्ध किसान की कनपटी और छाती पर गोलियां लगी थी। थाना प्रभारी कुसुम भाटी ने मौके पर पहुंचकर घटना से संबंधित जानकारी ली। मृतक सईद का एक ही बेटा है जो दिल्ली नौकरी करता है। पिता की हत्या की खबर के बाद वह भी गांव पहुंचा। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। Farmer Murder In Saharanpur
ये भी देखें … ऐसे बनते है खनन कारोबारी से खनन माफिया