
मंत्री ने बताया कि निजी वाहनों के लिए 100 स्थानों पर पांच लाख से अधिक वाहनों की क्षमता वाली पार्किंग बनाई गई है। किसी को भी एक किमी से अधिक पैदल नहीं चलना पड़ेगा। जगह-जगह 4000 की क्षमता वाली टेंट सिटी बनकर तैयार है। डोम सिटी जैसी आधुनिक सुविधाओं के साथ ही रैन बसेरों की भी पर्याप्त व्यवस्था है। डोम सिटी डॉरमेट्री के लिए 1500 रुपये से लेकर 70 हजार रुपये प्रतिदिन तक के किराए पर उपलब्ध रहेगी। इस दौरान प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश मेश्राम, विशेष सचिव पर्यटन ईशा प्रिया, विशेष सचिव संस्कृति रवींद्र कुमार, यूपीएसटीडीसी की एमडी सान्या छाबड़ा मौजूद रहीं।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि कुंभ में कैबिनेट की बैठक होगी और पूरी कैबिनेट भी डुबकी लगाएगी। जल्द ही इसकी तिथि बताई जाएगी। यहां आने वाला हर व्यक्ति ब्रांड एंबेसडर बनकर जाएगा। प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने बताया कि 10 हजार की क्षमता वाले एक बड़े मंच, दो-दो हजार की क्षमता वाले तीन छोटे मंच और 20 अन्य मंचों से 45 दिनों तक लगातार नामचीन और स्थानीय कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। सांस्कृतिक विरासत और स्मारकों पर आधारित लघु फिल्में दिखाई जाएंगी। ओडीओपी प्रदर्शनी के साथ ड्रोन शो का भी आयोजन किया जाएगा।