Gulal made from cow dung : सहारनपुर की कान्हा उपवन गौशाला ने गोबर से बनाया गुलाल, पीएम मोदी और सीएम योगी को भेजने की तैयारी

Gulal made from cow dung

सहारनपुर : नगर निगम द्वारा संचालित कान्हा उपवन गौशाला ने होली पर्व को और खुशनुमा बनाने के लिए गोबर से ‘‘प्राकृतिक गोमय गुलाल’’ तैयार किया है। सहारनपुर की कान्हा उपवन गौशाला प्रदेश की पहली गौशाला है जिसके द्वारा गोबर से गुलाल बनाया गया है। गोबर से निर्मित यह गुलाल होली खेलने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रदेश के नगर विकास मंत्री ए के शर्मा को भी भेजा जायेगा। नगरायुक्त संजय चौहान की देखरेख में यह गुलाल बनाया जा रहा है। गोबर से बना यह गुलाल होली पर सिंथेटिक रंगों से होने वाले नुक्सान से बचाएगा।

Gulal made from cow dung

नगरायुक्त संजय चौहान ने बताया कि नगर निगम द्वारा संचालित श्री शाकुंभरी कान्हा उपवन गौशाला आईएसओ प्रमाणित है और आत्म निर्भर बनने के लिए देश-प्रदेश में अपने नवाचारों के लिए जानी जाती है। गोबर से अनेक उत्पाद बनाने के अलावा इको फ्रेंडली पेंट बनाने के बाद अब कान्हा गौशाला द्वारा गोबर से गुलाल तैयार किया गया है। यह गुलाल प्राकृतिक एवं इको फ्रेंडली है। इससे होली खेलने के बाद त्वचा को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा। उन्होंने बताया कि कान्हा उपवन गौशाला प्रदेश की पहली गौशाला है जिसके द्वारा गोबर से गुलाल तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि गोबर से निर्मित ये गुलाल होली खेलने के लिए मान्य प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व नगर विकास मंत्री को भी भेजा जायेगा।

Gulal made from cow dung

गौशाला के वरिष्ठ प्रभारी/मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह ने बताया कि गौशाला द्वारा गोबर से जो गुलाल तैयार किया जा रहा है उसमें गोबर का पाउडर, आरारोट, इत्र, फलों के रंग तथा चुकंदर, पालक व हल्दी आदि का प्रयोग किया जा रहा है। इसमें कोई केमिकल नहीं है। यह उच्च गुणवत्ता का प्राकृतिक गुलाल है। उन्होंने बताया कि यह ‘‘प्राकृतिक गोमय गुलाल’’ चार रंगों पिंक, हरा, पीला और नीले रंग में बनाया जा रहा है।

गौशाला प्रभारी तथा निगम के पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा ने बताया कि इस गुलाल के उपयोग से त्वचा को कोई हानि नहीं होगी। उन्होंने बताया कि एग्जीमा व सोरायसिस आदि अनेक स्किन रोगों का पंचगव्य द्वारा जो प्राकृतिक उपचार किया जाता है, उस पंचगव्य का मूल आधार गोबर ही रहता है। उन्होंने बताया कि गौशाला द्वारा निर्मित यह गुलाल नगर निगम में स्टाल पर उपलब्ध कराने के साथ साथ बाजार में तथा ऑन लाइन भी उपलब्ध कराया जायेगा। यह गुलाल 100 ग्राम, 250 ग्राम व 500 ग्राम के पैकेट में उपलब्ध रहेगा। Gulal made from cow dung

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts