गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 91 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर भले ही तकनीक आधारित हो गया हो, लेकिन तकनीक को हम नहीं, बल्कि हम संचालित करें। योगी ने कहा कि मानव द्वारा ऐसी तकनीक विकसित की जाए, जिसका संचालन राष्ट्र और समाज की प्रगति का कारक बने। इसमें पूंजी और समय का कम निवेश हो और परिणाम सर्वमान्य हों।

सीएम योगी ने कहा कि मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय सिर्फ एक विश्वविद्यालय नहीं है, यह प्रौद्योगिकी का ऐसा संस्थान है जो इस क्षेत्र में खुद को रोल मॉडल बना सकता है। तकनीकी समस्याओं के समाधान और शोध के लिए खुद को आगे लाने की पहल करनी होगी। सीएम की मौजूदगी में इस दौरान विश्वविद्यालय के 76 नवचयनित असिस्टेंट और एसोसिएट प्रोफेसरों को नियुक्ति पत्र देकर शपथ दिलाई गई, वहीं शोध के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले शिक्षकों और छात्रों को सम्मानित भी किया गया। दसवीं शताब्दी तक विश्व की जीडीपी में भारत की हिस्सेदारी 30 प्रतिशत थी। जो लगातार गिरती रही, अंग्रेजों ने इसे लूटा। इसकी अर्थव्यवस्था नष्ट हो गई। देश को आजादी मिलने के बाद भारत दुनिया की 11वीं अर्थव्यवस्था बन गया। लेकिन पिछले दस वर्षों में हमारा देश 5वीं अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है और अगले दो वर्षों में यह तीसरी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है।

योगी आदित्यनाथ ने विश्वविद्यालय के नव चयनित शिक्षकों से कहा कि उन्हें जिस कार्य के लिए चुना गया है, उसमें खुद को साबित करना होगा। उन्होंने नई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर विश्वविद्यालय की सुविधाओं के विकास को गति मिलने की बात भी कही। यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय समग्र विकास की अवधारणा के साथ काम कर रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय की ‘प्रतिभा प्रोत्साहन योजना’ के तहत मुख्यमंत्री द्वारा 26 शिक्षकों सहित 69 छात्र-छात्राओं को कुल 9,39,529 की धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी गई। कुलपति प्रोफेसर जेपी सैनी ने इस दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष विभिन्न क्षेत्रों में विश्वविद्यालय की रैंकिंग और विकास की कहानी रखी। तो मुख्यमंत्री ने भी अपने संबोधन में कहा कि विश्वविद्यालय को इसे चुनौती के रूप में लेना चाहिए। जिस भी श्रेणी में उसे 100वां स्थान मिला है, उसे एक साल के भीतर 50वें स्थान पर लाने का संकल्प लेना चाहिए।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...