Mineral Game Theft Started In Mining Zone : खनन जोन में फिर शुरू हुआ खनिज चोरी का खेल, रात के अंधेरे में यूपी और हरियाणा के स्टोन क्रेशरों पर पहुंच रहा चोरी का खनिज

Mineral Game Theft Started In Mining Zone

Mineral Game Theft Started In Mining Zone : खनन जोन में फिर शुरू हुआ खनिज चोरी का खेल, रात के अंधेरे में यूपी और हरियाणा के स्टोन क्रेशरों पर पहुंच रहा चोरी का खनिज

Published By Roshan Lal Saini

Mineral Game Theft Started In Mining Zone : यूँ तो सहारनपुर जिला प्रशासन खनन चोरी पर अंकुश लगाने के दावे कर रहा है। खनन जोन में न सिर्फ सबंधित अधिकारियों को निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं बल्कि पीएसी बल तैनात किया गया है। बावजूद इसके हरियाणा के खनन माफिया यूपी की सीमा में घुसकर जहां रात के अँधेरे में यमुना नदी का सीना चीर रहे हैं वहीं सैंकड़ो डम्पर खनन चोरी कर रहे हैं। आलम यह है कि नदी के पानी में उतर कर जेसीबी मशीनों से खनन की खुदाई कर हरियाणा के स्टोन क्रेशरों पर डाला जा रहा है। जिसके चलते सरकार को अरबों रूपये का राजस्व जमा करने वाले खनन माफियाओं को भारी नुक्सान हो रहा है। शिकायत कर्ताओं की माने तो कई स्थानीय खनन कारोबारी भी खनन बंद होने के बावजूद यमुना नदी से खनन चोरी कर रहे हैं। जिनके पीछे सत्ताधारी नेताओं का हाथ होना बताया जा रहा है।

ये भी देखें …

ये भी पढ़िए …  24 घंटे भी नहीं चल पाई अमृत योजना की ये सड़क, जल निगम की खुल गई पोल, टल गया बड़ा हादसा

Mineral Game Theft Started In Mining Zone

ये भी देखें … ऐसे बनते है खनन कारोबारी से खनन माफिया

आपको बता दें कि एनजीटी के निर्देश पर एक जुलाई से 30 सितम्बर तक खनन और खनन पट्टे पूरी तरह से बंद हो जाता है। इस दौरान खनन कारोबारी मई-जून माह में स्टॉक लगाकर स्टोन क्रेशर का संचालन जारी रखते हैं। लेकिन स्टॉक की आड़ में यमुना नदी से रात के अँधेरे में खनन चोरी भी किया जाता है। जबकि एक अक्टूबर को अनुमति मिलने के बाद खनन पट्टे फिर से चालु हो जाते हैं। लेकिन इस बार शासन आदेश पर एक अक्टूबर से अब तक न तो किसी खनन कारोबारी को निजी खनन पट्टे की अनुमति दी गई है और ना ही जनपद सहारनपुर में खनन की खुदाई के आदेश जारी हुए हैं। बावजूद इसके खनन माफिया पुराने स्टॉक की आड़ में अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं। रात के अंधेरे में खनन माफिया दर्जनों जेसीबी मशीनों से यमुना नदी का सीना चीर कर न सिर्फ खनन चोरी कर रहे हैं बल्कि सरकार को भी करोड़ों के राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर इसकी शिकायत की है। Mineral Game Theft Started In Mining Zone

ये भी पढ़िए … अवैध तरीके से अर्जित की गई खनन माफिया हाजी इक़बाल की 506 करोड़ की संपत्ति चिन्हित, लखनऊ, नॉएडा और सहारनपुर की सम्पत्तियां होंगी कुर्क

Mineral Game Theft Started In Mining Zone

ये भी देखें… सफ़ेद पत्थर का काला कारोबार, क्यों नहीं मानते ये खनन कारोबारी

खनन चोरी का यह खेल तहसील बेहट इलाके के रसूलपुर उर्फ़ रसूली व आलमगीर पुर और तहसील सदर इलाके के गांव धौलरा से लेकर असलमपुर बरथा व बरथा कोरसी तक धड्ड्ले से चल रहा है। खनन चोरी के इस खेल में सहारनपुर के कई बड़े खनन कारोबारी भी शामिल हैं। जिनके स्टोन क्रेशरों पर खनन चोरी का माल डाला जा रहा है। वहीं इन्ही खनन कारोबारियों की मिली भगत से हरियाणा की सीमा से जुड़े यूपी के इलाके में खनन चोरी किया जा रहा है। यूपी से खनन चोरी कर हरियाणा के स्टोन क्रेशरों पर भी भेजा जा रहा है। खनन चोरी का पूरा खेल रात के अंधेरे में रात 11 बजे के बाद शुरू होता है और सुबह 3 बजे तक चलता है। इस बीच हजारों डंपर खनन चोरी कर लिया जाता है। क्योंकि इस दौरान पीएसी और प्रशासनिक अधिकारी गहरी नींद में सोये होते हैं। Mineral Game Theft Started In Mining Zone

ये भी पढ़िए … सहंश्रा नदी में किया जा रहा अवैध खनन, NGT के आदेशों, नियमों और मानकों की उड़ाई जा रही धज्जियां

Mineral Game Theft Started In Mining Zone

ये भी देखिए … अधूरा काम छोड़कर भागे ठेकेदारों पर होगा मुकदमा दर्ज़, होंगे ब्लैक लिस्टेड

अवैध खनन और खनन चोरी की कई स्थानीय खनन कारोबारी भी जिला प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं। जिसके बाद खनन जोन में पीएसी बल तो तैनात किया गया है लेकिन खनन चोरी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिससे इन खनन कारोबारियों और को भी खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऐसे में सवाल यह भी उठना लाज़मी है कि सहारनपुर जिला प्रशासन इन खनन माफियाओं के साथ नरम क्यों नजर आ रहा है? क्या इन खनन माफियाओं के साथ भीतर खाने सांठगाठ चल रही है। शिकायत कर्ताओं की मानें तो जो खनन माफिया खनन चोरी कर रहे हैं उन्हें सत्ताधारी नेताओं का संरक्षण भी मिला हुआ है। जिसके चलते जिला प्रशासन के हाथ कार्यवाई करने से पीछे हट रहे हैं। Mineral Game Theft Started In Mining Zone

WWW.NEWS14TODAY.COM
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts