Amrit Yojana Road Could Not Run Even 24 Hours

Amrit Yojana Road Could Not Run Even 24 Hours : 24 घंटे भी नहीं चल पाई अमृत योजना की ये सड़क, जल निगम की खुल गई पोल, टल गया बड़ा हादसा

Amrit Yojana Road Could Not Run Even 24 Hours : 24 घंटे भी नहीं चल पाई अमृत योजना की ये सड़क, जल निगम की खुल गई पोल, टल गया बड़ा हादसा

Published By Roshan Lal Saini
Amrit Yojana Road Could Not Run Even 24 Hours : एक ओर जहां सीएम योगी गड्ढामुक्त सड़कें बनाने के दावे कर रहे हैं। वहीं स्मार्ट सिटी सहारनपुर में बीती रात बनाई गई VIP रोड़ ने न सिर्फ सीएम योगी के दावों की पोल खोल रही है बल्कि नगर निगम में बढ़ते भ्रष्टाचार की ओर भी इसारा कर रही है। रविवार की देर रात बनाई गई यह सड़क महज कुछ घण्टे बाद ही जमीन में धस गई। गनीमत ये रही कि जमीन धसने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। आनन फानन में नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुँच कर VIP रोड़ को दोनों ओर से बंद कर दिया और जेसीबी की मदद से मलबा हटाकर धसी हुई सड़क को दुरुस्त करने में जुट गई। अमृत योजना के अंतर्गत रामलीला ग्राउंड से कलेक्ट्रेट चौराहे तक सड़क का निर्माण होना था। 19 नवंबर की रात को विभाग द्वारा सड़क निर्माण करके हटा ही था कि 24 घंटे बाद ही दो जगह से सड़क धंस गई। सड़क में से पानी के फुव्वारे फूट पड़े। तुरंत जेसीबी लगाकर मलबा हटवाया गया और दोनों ओर से फिर रोड को बंद कर दिया गया है।
Amrit Yojana Road Could Not Run Even 24 Hours
ये भी पढ़िए … नगर निगम में लगा एक दिवसीय ऑर्गेनिक बाजार, नगरायुक्त बोली गौशाला उत्पाद की बिक्री व पौधों के लिए नर्सरी हो विकसित
आपको बता दें कि स्मार्ट सिटी सहारनपुर में नगर निगम ने अमृत योजना के अंतर्गत कार्यदायी संस्था जल निगम को रामलीला ग्राउंड से कलेक्ट्रेट तिराहे तक सड़क बनाने की जिम्मेदारी दी थी। एक महीने तक दोनों ओर रोड बंद करके पहले सीवर लाइन और पाइप डाली गई। उसके बाद पत्थर डालकर सड़क का लेवल कर समतल किया गया। वीआईपी मूवमेंटको देखते हुए जल्दी से काम निपटाया गया। 16 नवंबर को नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने लोगों की शिकायत पर इस सड़क का निरीक्षण किया और 25 नवम्बर तक सड़क निर्माण के निर्देश दिए थे। लेकिन ठेकेदार एवं कार्यदायी संस्था की जलबाजी में न सिर्फ मानकों को दरकिनार किया गया बल्कि सड़क पर 6 इंच माल डालने की बजाये महज 2 इंच माल डाला गया है। Amrit Yojana Road Could Not Run Even 24 Hours
Amrit Yojana Road Could Not Run Even 24 Hours
नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने महानगर वासियों की शिकायत पर सड़क का निरीक्षण किया। नगर वासियों ने बताया था कि सड़क में दलदल जैसी स्थिति हो रही है। नगरायुक्त ने सड़क की डेंसिटी चेक कराने के आदेश दिए थे। बावजूद इसके 19 नवंबर को सड़क को दुरुस्त करने के बजाए जलकल विभाग ने मलबा डालकर उसे ढक दिया। इतना ही नहीं रातों-रात में सड़क भी तैयार कर दी। सोमवार की सुबह इस सड़क पर लोगों का आवागमन भी शुरू हो गया। इसी बीच करीब साढ़े चार बजे रात में बनाई गई यह VIP सड़क जमीन में धंस गई। सड़क धसने से पाइप लाइन फुट गई और पानी के फुहारे फुट पड़े। जिसके बाद आनन फानन में नगर निगम द्वारा एक बार फिर VIP रोड़ को बंद करना पड़ा। Amrit Yojana Road Could Not Run Even 24 Hours
ये भी पढ़िए … बड़ी नहर घाट पर मनाया जाएगा छठ पूजा, महिलाओं की सुरक्षा व सुविधा पर निगम दे रहा खास ध्यान

Amrit Yojana Road Could Not Run Even 24 Hours
नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने 16 नवंबर को निरीक्षण किया तो सड़क की मिट्‌टी दलदल बनी हुई मिली थी। जलकल विभाग को एक सप्ताह के भीतर कार्य पूरा करने और डेंसिटी चेक कराने केनिर्देश दिए थे। लेकिन अपनी कमी छिपाने के लिए जलकल विभाग ने सड़क पर 19 नवंबर को ही सड़क का निर्माण कर डाला। दलदल बनी मिट्‌टी को दुरुस्त किये बिना ही सड़क बना दी गई। इतना ही नहीं सड़क बनाते वक्त मानकों की भी धज्जियां उड़ाई गई। महज दो इंच बजरी और तारकोल डाल कर दल-दल को छिपा दिया गया। यही वजह है कि यह सड़क जमीन में धसी है। Amrit Yojana Road Could Not Run Even 24 Hours

अमृत योजना के अंतर्गत बनाई जा रही सड़क का निर्माण दीपावली से पहले पूरा होना था। लेकिन विभाग ने बारिश का बहाना बनाकर अपना पीछा छुड़ा लिया। जिसके बाद 25 नवंबर तक सड़क बनाने का वायदा किया गया। विभाग ने वायदा को पूरा करने की कोशिश की और 19 नवंबर की रात को ही सड़क बनाकर तैयार कर दी। लेकिन उन्हें नहीं पता था कि यह सड़क धंस जाएगी। Amrit Yojana Road Could Not Run Even 24 Hours

इस बाबत नगर आयुक्त गजल भारद्वाज का कहना है कि सड़क धसने का मामला संज्ञान में आया है। यह सड़क रविवार की रात में बनाई गई है। सड़क का धसने की वजह पीने के पानी की पाइप लाइन लीकेज होना बताया जा रहा है। प्रथम दृष्टयता कार्यदायी संस्था को सड़क दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। कुछ घंटो में ही सड़क के जमीन में धसने की जांच कराई जा रही है। Amrit Yojana Road Could Not Run Even 24 Hours

Similar Posts