Virendra Azam Will Recite Poetry In Poet Conference Saarc Countries : सार्क देशों के कवि सम्मेलन में काव्य पाठ करेंगे वीरेन्द्र आज़म, फाउंडेशन ऑफ सार्क राइटर्स एंड लिटरेचर ने भेजा निमंत्रण

Virendra Azam

Virendra Azam : सार्क देशों के कवि सम्मेलन में काव्य पाठ करेंगे वीरेन्द्र आज़म, फाउंडेशन ऑफ सार्क राइटर्स एंड लिटरेचर ने भेजा निमंत्रण

Published By Anil Katariya

Virendra Azam सहारनपुर : सहारनपुर के कवि एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.वीरेन्द्र आज़म सार्क देशों के कवि सम्मेलन में काव्य पाठ करेंगे। फाउंडेशन ऑफ सार्क राइटर्स एंड लिटरेचर की अध्यक्ष मशहूर पंजाबी साहित्यकार पद्मश्री अजीत कौर की ओर से उन्हें इस सम्बंध में निमंत्रण भेजा गया है। वीरेंद्र आज़म को सम्मेलन के निमंत्रण के बाद जहां परिजनों में ख़ुशी का माहौल है वहीं बधाई देने के लिए शुभचिंतको का तांता लगा हुआ है।

ये भी पढ़िए … डाॅ अंजू सहगल ने रसौली बताकर किया था कैंसर का ऑपरेशन, 15 साल बाद कोर्ट ने लगाया जुर्माना

Virendra Azam

ये भी देखिये … मुलायम सिंह के करीबी विधायक आशु मलिक पर, उनके करीबी ने लगाए गंभीर आरोप

फाउंडेशन ऑफ सार्क राइटर्स एंड लिटरेचर द्वारा 3 दिसम्बर से 6 दिसम्बर तक दिल्ली के एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट्स एंड लिटरेचर परिसर में फोसवाल लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव में चार दिन तक सार्क देशों के कवियों का कवि सम्मेलन होगा। एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट्स एंड लिटरेचर दिल्ली के वाइस प्रेसीडेंट देव प्रकाश चौधरी ने फाउंडेशन की अध्यक्ष की ओर से उन्हें 6 दिसम्बर को काव्य पाठ के लिए आमंत्रित किया है। श्री चौधरी के अनुसार 6 दिसम्बर का दिन हिन्दी कवियों के लिए रखा गया है, लेकिन उर्दू व पंजाबी के कवि भी उस दिन उपस्थित रहेंगे। Virendra Azam

ये भी देखिये … 

ये भी पढ़िए … हलाल प्रमाणित उत्पादों के खिलाफ चल रही छापेमारी, जियो मार्ट से पकड़ी गई ऑर्गेनिक तातवा ब्रांड की दालें

‘‘सार्क’’ राष्ट्र समूह में भारत, भूटान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, नेपाल, पाकिस्तान, मालदीव और श्रीलंका शामिल है। महोत्सव में सार्क सदस्य देशों के कवि काव्य पाठ करेंगे। हिन्दी के कवियों का काव्य पाठ 6 दिसंबर को रहेगा। सार्क सदस्य देशों के साहित्य और संस्कृति के आदान-प्रदान और विभिन्न भाषाओं के परस्पर समन्वय की दृष्टि से भी यह महोत्सव महत्वपूर्ण माना जा रहा है। डॉ.वीरेन्द्र आज़म ने बताया कि उन्होंने महोत्सव में काव्य पाठ के लिए अपनी सहमति दे दी है। Virendra Azam

ये भी देखिये …  विश्व विजय की तैयारी, अब कप उठाने की बारी
ये भी पढ़िए … ग्रीन बैल्ट में किया जा रहा अवैध निर्माण, SDA उपाध्यक्ष ने दिए जांच के आदेश

WWW.NEWS14TODAY.COM

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts