Illegal Construction Done Green Belt : ग्रीन बैल्ट में किया जा रहा अवैध निर्माण, SDA उपाध्यक्ष ने दिए जांच के आदेश
Published By Roshan Lal Saini
Illegal Construction Done Green Belt सहारनपुर : स्मार्ट सिटी सहारनपुर में विकास प्राधिकरण अवैध निर्माणों पर अंकुश लगाने के दावे कर रहा है वहीं बेखौफ भूमाफिया न सिर्फ अवैध निर्माण कर नियमों और कानून को ताक पर रखे हैं बल्कि प्राधिकरण के दावों को भी ठेंगा दिखा रहे हैं। आलम यह है कि भूमाफिया प्रतिबंधित क्षेत्र यानि ग्रीन बैल्ट में भी अवैध निर्माण करने से बाज़ नहीं आ रहे हैं। ग्रीन बेल्ट में जहां कॉमर्शियल भवन निर्माण किये जा रहे हैं वहीं प्लाटिंग कर अवैध कालोनियां काटी जा रही हैं। जिसकी खबर सोशल मिडिया पर चलाये जाने के बाद प्राधिकरण अधिकारी हरकत में आये हैं। आनन फानन में ग्रीन बैल्ट पर चल रहे निर्माण को रुकवा कर विभागीय कार्यवाई के निर्देश दिए गए हैं। जिसके चलते अवैध निर्माण कर्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है।
डाॅ अंजू सहगल ने रसौली बताकर किया था कैंसर का ऑपरेशन, 15 साल बाद कोर्ट ने लगाया जुर्माना
आपको बता दें कि अम्बाला रोड़ के मेघ छप्पर पीएनटी सेंटर के सामने मास्टर प्लान के तहत ग्रीन बेल्ट घोषित किया गया था। इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार के भवन निर्माण पर पूर्णत प्रतिबंध लगाया गया था। एनजीटी की ओर से जिला प्रशासन को ग्रीन बैल्ट इलाके में भवन निर्माण को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए थे। लेकिन भूमाफिया एनजीटी और जिला प्रशासन की आँखों में धूल झोंकने से बाज़ नहीं आ रहे। ग्रीन बैल्ट इलाके में किसी भी प्रकार के भवन निर्माण के लिए नक्शा तक पास नही हो सकता। ऐसे में भूमाफियाओं द्वारा बेख़ौफ़ होकर नियम कायदे कानून दर किनार कर दबंगता से न सिर्फ कॉलोनी काटी जा रही है बल्कि ग्रीन बेल्ट में धड्ड्ले से अवैध निर्माण कराया जा रहा है। कई शिकायतें किये जाने बावजूद प्राधिकरण की ओर से कार्यवाही नही होना किसी बड़ी सेटिंग गेटिंग की ओर इशारा करता है। Illegal Construction Done Green Belt
विश्व विजय की तैयारी, अब कप उठाने की बारी
हलाल प्रमाणित उत्पादों के खिलाफ चल रही छापेमारी, जियो मार्ट से पकड़ी गई ऑर्गेनिक तातवा ब्रांड की दालें
विश्वशनीय सूत्रों की माने तो ग्रीन बैल्ट में चल रहे अवैध निर्माण एवं कालोनी के इस खेल में सत्ताधारी नेता का हाथ होना बताया जा रहा है। सत्ताधारी नेता अंबाला रोड़ पर ग्रीन बैल्ट इलाके में निर्माण कराने और अधिकारियों के नाम पर मोटी रकम की वसूली कर रहे हैं। जिसके चलते इस ग्रीन बेल्ट में हो रहे 50 वर्ग गज निर्माण किया जा रहा है। इसकी शिकायत होने के बावजूद कोई कार्यवही ना होना जाहिर करता है कि भूमाफिया कितने ताकतवर है। अब ग्रीन बेल्ट का मामला है और पर्यावरण को सीधे सीधे नुकसान है। Illegal Construction Done Green Belt
मुलायम सिंह के करीबी विधायक आशु मलिक पर, उनके करीबी ने लगाए गंभीर आरोप
बुधवार को ग्रीन बैल्ट में चल रहे निर्माण की खबर सोशल मीडिया वायरल हुई तो सहारनपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में मामले का संज्ञान लेकर SDA के उपाध्यक्ष आशीष कुमार ने न सिर्फ अवैध रूप से चल रहे निर्माण कार्य को रोक दिया बल्कि नोटिस जारी कर दिया। प्राधिकरण उपाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि ग्रीन बैल्ट में चल रहे इस निर्माण की जांच के निर्देश दे दिए हैं। जांच उपरांत आवश्यक कार्यवाई की जायेगी। Illegal Construction Done Green Belt