Toilet Scheme Scam in UP : यूपी में हर घर शौचालय योजना में बड़े घोटाले का हुआ खुलासा, RTI एक्टिविस्ट ने खोल दी पीएम मोदी की महत्वकांक्षी योजना में भ्रष्टाचार की पोल  

Toilet Scheme Scam in UP

Toilet Scheme Scam in UP :  यूपी में हर घर शौचालय योजना में बड़े घोटाले का हुआ खुलासा, RTI एक्टिविस्ट ने खोल दी पीएम मोदी की महत्वकांक्षी योजना में भ्रष्टाचार की पोल

Published By Anil Katariya
Toilet Scheme Scam in UP : 2014 के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद सत्ता संभालते ही प्रधान मंत्री मोदी ने “ना खाऊंगा ना खाने दूंगा” का वादा किया था। लेकिन पूर्व में रही सरकारों की तरह मोदी सरकार में भी पीएम मोदी की महत्वकांक्षी योजनाओं को न सिर्फ पलीता लगाया जा रहा है बल्कि सरकारी पैसे की जमकर बंदरबांट हो रही है। या यूँ कहे कि मोदी सरकार भी देश में हो रहे भ्रष्टाचार रोकने में नाकाम साबित रही है। सरकार किसी की भी भारत में भ्रष्टाचार किसी एक व्यक्ति के संकल्प से नहीं है। इसके लिए ऊपर से नीचे तक सबको ईमानदार होना पड़ेगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की मनमानी के चलते एक के बाद एक कई तरह के घोटाले सामने आये हैं। समाजसेवी, आरटीआई एक्टिविस्ट और पेशे से किसान सुमित मलिक ने कड़ी मेहनत करके स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय योजना में इसी तरह का भ्रष्टाचार उजागर किया है।
Toilet Scheme Scam in UP
दरअसल, स्वच्छ भारत अभियान केंद्र सरकार का वो राष्ट्रीय अभियान है, जिसका मकसद देश को हर तरह से साफ-सुथरा बनाना है। 2 अक्टूबर 2014 को खुद प्रधानमंत्री ने झाड़ू लगाकर दिल्ली में इस अभियान की शुरूआत की थी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का आजादी का सपना तो पूरे देश ने मिलकर पूरा किया, लेकिन उनका स्वच्छ भारत का सपना पूरा नहीं हो सका है, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। प्रधानमत्री मोदी के इसी स्वच्छ भारत अभियान की एक योजना है खुले में शौच मुक्त भारत, जिसके तहत केंद्र की मोदी सरकार ने घर-घर शौचालय होने का संकल्प लिया। इस योजना के तहत जिस व्यक्ति के यहां शौचालय बनना था, उसके पात्र होने पर, उसके खाते में केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से 12 हजार रुपए भेजे गए। Toilet Scheme Scam in UP
पूरे देश के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भी इस योजना के तहत स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखों लोगों को शौचालय बनाने के लिए पैसा मिला। शौचालय के लिए व्यक्ति की पात्रता गरीबी रेखा के नीचे आने वाले व्यक्तियों की थी, और उन्हें ही शौचालय के लिए 12 हजार रुपए की धनराशि मिलनी थी। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस योजना के तहत मुजफ्फरनगर जिला के ग्रामीण इलाकों में 53 हजार 183 शौचालय बनाए गए। मुजफ्फरनगर में कुल 498 गांव हैं, जो कि 9 ब्लॉकों के अंतर्गत आते हैं। Toilet Scheme Scam in UP
सुमित मलिक ने गांव-गांव जाकर पहले शौचालयों के बनने और अपात्रों को पैसा मिलने की जानकारी इक्ट्ठा की और फिर आरटीआई के जरिए भ्रष्टाचार को उजागर किया। सुमित मलिक ने आरटीआई और खुद के सर्वे में पाया कि फर्जी तरीके से हजारों अपात्र लोगों को शौचालय का पैदा मुहैया कराया गया है। सुमित मलिक के मुताबिक, जिला राज पंचायत अधिकारी और कर्मचारियों की मिली भगत से फर्जी तरीके से कई कर्मचारियों के ही परिवार वालों के अकाउंटों में ही पहली किस्त के 6हज़ार रुपए भेजे गए। आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा मुख्यमंत्री योगी से भी इस भ्रष्टाचार की शिकायत 25 जून 2018 में की गई और मुख्यमंत्री योगी के संज्ञान में शौचालय भ्रष्टाचार का मामला आते ही, इसकी जांच के लिए उत्तर प्रदेश शासन ने एक जांच टीम का गठन करके जांच के आदेश दिए। Toilet Scheme Scam in UP
Toilet Scheme Scam in UP
जांच टीम ने पाया कि सिर्फ मुजफ्फरनगर के ग्रामीण इलाकों में 2 हजार 130 अपात्र लोगों को शौचालय का पैसा मिला। जांच के बात इन अपात्र लोगों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की गई और मुजफ्फरनगर जिला के कई ब्लॉकों में अधिकारियों ने रिकवरी अभियान चलाया। इस रिकवरी अभियान के तहत अभी तक सरकार को तरकरीबन 23 लाख रुपए वापस मिल चुके हैं, जबकि अभी भी तकरीबन 1 करोड़ 82 लाख 10 हजार रुपए की रिकवरी बाकी है। रिकवरी राशि तकरीबन 2 करोड 5 लाक 10 हजार की है, जो अभी तक अफसरों द्वारा अपात्र लोगों से वापस नहीं ली जा सकी है। इस रिकवरी के लिए प्रदेश सरकार का आदेश तो है ही, सुमित मलिक भी अफसरों को प्रार्थना पत्र दे चुके हैं। सुमित मलिक ने साल 2016 से ही इस भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते हुए संबंधित अफसरों को प्रार्थना पत्र लिखा, लेकिन इस पर कोई उचित कार्रवाही नहीं हुई। इसके बाद में सुमित मलिक ने आरटीआई डालकर जानकारी ली और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी को इस भ्रष्टाचार की जानकारी दी है। Toilet Scheme Scam in UP
जिसके चलते सीएम योगी ने मामले का संज्ञान लिया और घोटाले की रकम की रिकवरी करने के आदेश दिए थे। बावजूद इसके पांच साल बीत जाने के बाद भी आज तक 2 करोड़ 5 लाख 1 0 हजार रुपए की रिकवरी नहीं हो पाई है। जिससे जिला प्रशासन, खास तौर पर जिला राज पंचायत अधिकारी की लापरवाही साफ झलकती है। गलत लोगों से भी इस सरकारी धन की रिकवरी नहीं ले पाने से अफसरों के इस भ्रष्टाचार में लिप्त होने की सभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। RTI एक्टिविस्ट सुमित मलिक ने बताया कि वो कई सालों से सरकरी धन की रिकवरी कराने के लिए लगातार संबंधित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देते आ रहे हैं। Toilet Scheme Scam in UP
RTI एक्टिविस्ट सुमित मलिक का कहना है कि इस योजना में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार ग्रामीण इलाकों में हुआ है। जहां बड़े-बड़े किसानों एवं नौकरी पेशा ग्रामीणों के घरों में फर्जी तरीके से एक घर दर्शा कर एक ही घर में 6 शौचालय बनवा दिए। आलम यह रहा कि गरीब परिवारों के लिए आये इस पैसे को जिला राज पंचायत अधिकारी के कुछ कर्मचारियों के बैंक खातों में डाला गया था। शिकायत के बाद कई कर्मचारियों के खातों से 3 लाख रुपये की धनराशि बरामद भी की गई थी। सुमित मालिक के मुताबिक़ पीएम मोदी की महत्वकांक्षी योजना में यह भ्रष्टाचार संविदा कर्मियों को डाल बनाकर किया गया। रिकवरी होते-होते कई वर्ष बीत चुके हैं, लगातार नए-नए जिला राज पंचायत अधिकारी आते हैं और कुछ औपचारिकताएं करते हैं, इतने में उनका ट्रांसफर हो जाता है। Toilet Scheme Scam in UP
आपको बता दें कि एक्टिविस्ट सुमित मलिक ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के ग्रामीण इलाकों में हुए शौचालय भ्रष्टाचार से पर्दा उठाया है। ऐसे में अगर उत्तर प्रदेश और समूचे भारत देश में बनवाये गए शौचालयों की जांच कराई जाए तो अरबों रूपये घोटाले खुलने के साथ कई बड़े चेहरे भी सामने आ सकते हैं। हालांकि सभी अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं होते, लेकिन भ्रष्ट अफसरों की देश में कमी भी नहीं है। Toilet Scheme Scam in UP
साल 1985 में देश के तत्कालीन युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने सूखे प्रभावित ओडिशा के कालाहांडी जिले में दौरे के दौरान कहा था कि सरकार जब भी 1 रुपया खर्च करती है तो लोगों तक सिर्फ 15 पैसे ही पहुंच पाते हैं। पूर्व प्रधानमंत्री के इस बयान को प्रधानमंत्री मोदी ने भले ही राजनीतिक इस्तेमाल के लिए प्रयोग किया हो, लेकिन उन्होंने इस बयान को भ्रष्टाचार के एक उदाहरण के तौर पर बयान किया है। मेरा इसीलिए मानना है कि दूसरी सरकारों की तरह ही केंद्र की मोदी सरकार भी अपने 9 साल के शासनकाल में भ्रष्टाचार को खत्म करने के अपने वायदे को पूरा करने में असफल ही मानी जाएगी। केंद्र की मोदी सरकार ने 2 अक्टूबर 2019 तक खुले में शौंच मुक्त भारत करने का लक्ष्य रखा था, जिसके तहत हिंदुस्तान के ग्रामीण इलाकों में 1.96 लाख करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से 1.2 करोड़ शौचालय बनाए जाने थे, लेकिन सवाल यह है कि क्या ऐसा हो पाया? अगर इस परियोजना की सही से जांच हो जाए, तो मुझे नहीं लगता कि सरकार अपने इस लक्ष्य को अभी भी हकीकत में छू सकी होगी। Toilet Scheme Scam in UP
केंद्र की मोदी सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान को पूरा करने के लिए सचिन तेंडुलकर, प्रियंका चोपड़ा, अनिल अंबानी, बाबा रामदेव, सलमान खान, शशि थरूर, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, मृदुला सिन्हा और कमल हसन जैसे दिग्गजों को इसका ब्रांड एंबेसडर बनाया, लेकिन क्या इतने ब्रांड एंबेसडरों में से किसी ने इस अभियान को सही तरीके से ईमानदारी से आगे बढ़ाया। क्या हर देशवासी को यह मालूम है कि किसी कंपनी या चीज या योजना के एक ब्रांड एंबेसडर को करोड़ों रुपए दिए जाते हैं? इसके अलावा विज्ञापनों में करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाए जाते हैं। इसका मतलब यह है कि जितना पैसा केंद्र सरकार स्वच्छ भारत अभियान के तहत लोगों पर खर्च करती है,तकरीबन उतना ही पैसा विज्ञापनों और ब्रांड एंबेसडरों पर खर्च हो जाता होगा। Toilet Scheme Scam in UP
इसके अलावा राज्य सरकारें खर्च करती हैं, सो अलग। आज भी गांवों से लेकर शहरों तक में खुले में शौच को जाते हैं। शहरों की अगर हम बात करें, तो वहां तो पहले भी वही लोग खुले में शौच को जाते थे, जो रेलवे की पटरियों के किनारे बसे हुए हैं या खुले आसमान के नीचे रहते हैं। आज भी उन्हीं में से काफी लोग खुले में शौच को जाते हैं। हालांकि गांवों में खुले में शौच जाने वालों की संख्या पहले से काफी कम हुई है, लेकिन शून्य नहीं हुई है। अभी भी कई गांव ऐसे हैं, जहां कई लोगों को स्वच्छ भारत अभियान की इस योजना का लाभ नहीं मिल सका है। Toilet Scheme Scam in UP
हालांकि केंद्र की मोदी सरकार के स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) चरण-II क्रियान्यवयन के दिशा-निर्देश 2020 में कहा गया है कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), जिसे दुनिया का सबसे बड़ा व्यवहार परिवर्तन कार्यक्रम कहा गया है, के तहत जमीनी स्तर पर जन आंदोलन पैदा करके इस असंभव से लगने वाले कार्य को पूरा किया गया। इसके परिणाम स्वरूप ग्रामीण स्वच्छता कवरेज जो वर्ष 2014 में 39 फीसदी था, वर्ष 2019 में बढ़कर 100 फीसदी हो गया और 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 10.28 करोड़ से अधिक शौचालय बनाए गए।  स्वच्छ भारत का उद्देश्य व्यक्ति, क्लस्टर और सामुदायिक शौचालयों के निर्माण के माध्यम से खुले में शौच की समस्या को कम करना या समाप्त करना है। Toilet Scheme Scam in UP
यहां बताना जरूरी है कि केंद्र की मोदी सरकार के पहले साल 1999 से साल 2012 तक केंद्र की सरकारों ने हिंदुस्तान को साफ-सुथरा बनाने के लिए निर्मल भारत अभियान चलाया था, जिसका मकसद भी पूर्ण स्वच्छता अभियान, था। लेकिन उस योजना के तहत भी हिंदुस्तान साफ-सुथरा नहीं हो सका। आगामी साल 2024 में लोकसभा के चुनाव होने हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को मजबूत बनाने के लिए अभी से अपने तीसरे कार्यकाल के वादे कर रहे हैं। उनका कहना है कि वो तीसरे कार्यकाल में देश के हर सपने को पूरा करेंगे। अब यह निर्णय जनता पर है कि वो किसे चुनती है? Toilet Scheme Scam in UP
(लेखक ‘वरिष्ठ पत्रकार’ एवं राजनीतिक विश्लेषक हैं)
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts