सहारनपुर : कुछ युवाओं में खेल के प्रति जुनून इस कदर होता है कि चाहे कोई भी परेशानी उनके सामने आए लेकिन वह है पीछे नहीं हटते। सहारनपुर का रहने वाले मोहसीन भी कुछ ऐसा ही है जो कि आपने गेम को जिंदा रखने के लिए दिहाड़ी, मजदूरी कर आगे बढ़ रहा है। मोहसिन सहारनपुर की विधानसभा गंगोह के गांव ताताहेड़ी के रहने वाले हैं मोहसिन एक गरीब परिवार से आता है। बचपन में ही मोहसिन की आंख में लकड़ी लग जाने के कारण एक आंख पूरे तरीके से खराब हो गई थी साथ ही दूसरी आंख पर अधिक भर पढ़ने से दूसरी आंख से भी मोहसिन को बहुत कम दिखाई देता है।
एथलीट मोहसिन ने बताया कि वह सहारनपुर के कस्बा गंगोह के गांव ताताहेड़ी के रहने वाले हैं। अभी हाल ही में लखनऊ में हुई यूपी स्पोर्ट्स एसोसिएशन स्टेट चैंपियनशिप में उन्होंने 1500 मीटर और 5 किलोमीटर में दो रजत पदक जीते हैं। उसके बाद अब उनका सिलेक्शन 23वीं नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के लिए हुआ है। वहां से जीतने पर एशियन गेम के लिए खिलाड़ी सेलेक्ट किए जाएंगे।

मोहसिन बताते हैं कि वह काफी गरीब परिवार से आते हैं मेहनत मजदूरी कर वह अपने घर का खर्च और अपने गेम को जिंदा रखे हुए हैं। दरअसल बचपन में आंख में लकड़ी लगने की वजह से उनकी एक आंख खराब हो गई थी साथ ही दूसरी आंख से भी उनका काफी कम दिखाई देता है। जिंदगी में अंधेरा होने के बावजूद भी उन्होंने उजाले को जिंदा रखा है। घर की स्थिति खराब होने की वजह से वह मात्र 12वीं तक की पढ़ाई कर सके हैं।
आंख खराब होने के चलते जिंदगी में चारों ओर से अंधेरा छाए जाने के डर को पीछे छोड़ते हुए मोहसिन ने 2018 से दौड़ लगानी शुरू की थी। 2020 में उनका एक्सीडेंट भी हुआ जिसकी वजह से उनकी एक पैर में रोड डालने की नौबत आ गई थी। जिसके कारण उनको एक साल रेस्ट करना पड़ा और 2021 से उन्होंने दोबारा से अपनी तैयारी शुरू की। जिसका परिणाम यह हुआ कि आज स्टेट में दो रजत पदक जीतने के बाद मोहसिन नेशनल पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में प्रतिभा करने जा रहा है। Saharanpur Sports