चंडीगढ़, 12 जून। पंजाब सरकार ने मौजूदा बुवाई सीजन के दौरान बासमती की पैदावार बढ़ाने का रोडमैप तैयार कर लिया है।
बनाई गई योजना के अनुसार इस बार इस फसल अधीन 67 प्रतिशत क्षेत्र और बढ़ाने का लक्ष्य निश्चित किया है जिससे राज्य के किसानों को पानी की अधिक खपत वाले धान से छुटकारा दिलाया जा सके।
यह जानकारी आज कृषि और किसान कल्याण मंत्री स. गुरमीत सिंह खुड्डियां ने अधिकारियों के साथ एक बैठक के दौरान दी। उन्होंने बताया कि साल 2024-25 के दौरान बासमती अधीन तकरीबन 10 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल लाया जाएगा, जो कि पिछले साल 5. 96 लाख हेक्टेयर था।
धान की सीधी बिजाई (डी. एस. आर.) तकनीक के सार्थक नतीजों को देखते हुए मंत्री ने अधिकारियों को डी. एस. आर. के अधीन क्षेत्र बढ़ाने के लिए हर संभव यत्न करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक किसानों को डी. एस. आर. तकनीक अपनाने के लिए उत्साहित करने के लिए पंजाब सरकार द्वारा उनको 1500 रुपए प्रति एकड़ वित्तीय सहायता भी दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि विभाग की मौजूदा बुवाई सीजन के दौरान 2 लाख हेक्टेयर धान की फसल (गैर- बासमती) इस तकनीक अधीन लाने की योजना है जबकि पिछले साल इस विधि के अधीन 1.70 लाख हेक्टेयर क्षेत्र था।
कृषि मंत्री ने जैविक खादों की गुणवत्ता को यकीनी बनाने के लिए गुरदासपुर, बठिंडा और एस. ए. एस नगर ( मोहाली) में स्थापित की जा रही बायोफर्टीलाइजर टेस्टिंग लैबों की प्रगति का भी जायजा लिया।
विशेष मुख्य सचिव (विकास) के. ए. पी. सिन्हा ने बताया कि गुरदासपुर लैब के लिए पहले ही 80 लाख रुपए रखे जा चुके हैं और जल्द ही इस लैब के लिए उपकरणों की खरीद की जाएगी।
मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को बीजों, खादों और कीटनाशकों के समय समय पर नमूने लेकर किसानों को बेहतर गुणवत्ता वाली कृषि सामग्रियों की उपलब्धता को यकीनी बनाने के लिए भी कहा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई भी इन सामग्रियों की गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ करता पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
डायरेक्टर कृषि जसवंत सिंह ने बताया कि यह पहली बार है कि नरमे की फसल को कीड़ों से बचाने के लिए फेरोमोन ट्रैप की खरीद के लिए लगभग 2 करोड़ रुपए रखे गए हैं।
इस मीटिंग में ज्वाइंट डायरेक्टर (आंकड़ा) हरप्रीत कौर, ज्वाइंट डायरेक्टर (ई एंड टी) दिलबाग सिंह, ज्वाइंट डायरेक्टर (इनपुट) गुरजीत सिंह बराड़ और विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।