देहरादून : उत्तराखंड में हरिद्वार जिले को छोड़कर राज्य के 12 अन्य जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। उत्तराखंड सरकार की ओर से चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से आरक्षण प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इसे राज्य निर्वाचन आयोग को भी भेज दिया गया था। ऐसे में 21 जून को पंचायती राज सचिव की ओर से चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद अब जिला निर्वाचन अधिकारी 23 जून को चुनाव की सूचना जारी करेंगे। जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य में दो चरणों में पंचायत चुनाव होंगे। साथ ही 19 जुलाई को एक साथ मतगणना भी होगी।
राज्य निर्वाचन की ओर से अधिसूचना जारी होने के बाद मतगणना पूरी होने तक राज्य की पंचायतों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। उत्तराखंड के 12 जिलों में पंचायत चुनाव होने हैं। जिसके तहत 89 विकास खंडों और 7499 ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे। प्रदेश के 12 जिलों में 66 हजार 418 पदों पर चुनाव होने हैं। जिसमें से सदस्य ग्राम पंचायत के 55 हजार 587 पद, प्रधान ग्राम पंचायत के 7499 पद, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 2974 पद और सदस्य जिला पंचायत के 358 पदों पर चुनाव होने हैं। हरिद्वार जिले को छोड़कर प्रदेश में कुल 66 हजार 418 पदों पर चुनाव होने हैं। जिसके लिए प्रदेश भर में कुल 8276 मतदान केंद्र और 10 हजार 529 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम:
पंचायत चुनाव के लिए 21 जून को अधिसूचना जारी की गई थी।
नामांकन प्रक्रिया 25 जून से 28 जून 2025 तक सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी।
29 जून से 1 जुलाई तक सुबह 8 बजे से कार्य समाप्ति तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।
नामांकन वापसी की तिथि 2 जुलाई को सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक रखी गई है।
त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव दो चरणों में होंगे।
पहले चरण के लिए चुनाव चिह्न 3 जुलाई को सुबह 8 बजे से कार्य समाप्ति तक आवंटित किए जाएंगे।
पहले चरण के लिए मतदान 10 जुलाई को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।
दूसरे चरण के लिए चुनाव चिह्न 8 जुलाई को सुबह 8 बजे से कार्य समाप्ति तक आवंटित किए जाएंगे।
दूसरे चरण के लिए मतदान 15 जुलाई को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।
दोनों चरणों के चुनाव की मतगणना 19 जुलाई को सुबह 8 बजे से कार्य समाप्ति तक एक साथ की जाएगी।
राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक प्रदेश के 12 जिलों में मतदाताओं की संख्या 47 लाख 77 हजार 72 है. जिसमें 24 हजार 65 हजार 702 पुरुष मतदाता और 23 लाख 10 हजार 996 महिला मतदाताओं के साथ 374 अन्य मतदाता शामिल हैं. वर्ष 2019 की तुलना में वर्ष 2025 में मतदाताओं की संख्या में करीब 10.57 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. यानी कुल 4 लाख 56 हजार 793 मतदाता बढ़े हैं. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए पदों के हिसाब से मतपत्रों का रंग भी तय कर दिया गया है. जिसके तहत ग्राम पंचायत सदस्य के लिए सफेद मतपत्र, प्रधान के लिए हरा मतपत्र होगा. क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए नीला मतपत्र होगा. जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी मतपत्र होगा.
राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक मतदान और मतगणना के लिए कुल 95 हजार 909 अधिकारी/कर्मचारी तैनात किए जाएंगे. जिसके तहत मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी के रूप में 11 हजार 849 कर्मचारी, मतदान केंद्र पर मतदान अधिकारी के रूप में 47 हजार 910 कर्मचारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट/जोनल मजिस्ट्रेट/नोडल अधिकारी/प्रभारी अधिकारी के रूप में 450 अधिकारी तथा मतदान केंद्रों पर 35 हजार 700 सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे। पंचायत चुनाव के लिए कुल 5620 वाहन तैनात किए जाएंगे। जिसमें 3342 हल्के वाहन तथा 2278 भारी वाहन शामिल हैं। पंचायत चुनाव में 55 सामान्य प्रेक्षक तथा 12 आरक्षित प्रेक्षक तैनात किए जाएंगे। यानी कुल 67 प्रेक्षक तैनात किए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग का टोल फ्री नंबर जारी, आयोग की वेबसाइट पर मतदाता सूची उपलब्ध: राज्य निर्वाचन आयुक्त ने राज्य निर्वाचन आयोग का टोल फ्री नंबर 18001804280 जारी करते हुए बताया कि आदर्श आचार संहिता तथा पंचायत मतदाता सूची की प्रति आयोग की वेबसाइट www.sec.uk.gov.in पर भी उपलब्ध करा दी गई है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के लिए प्रत्याशियों के लिए अधिकतम व्यय सीमा निर्धारित कर दी है। जिसके अनुसार सदस्य ग्राम पंचायत के लिए अधिकतम व्यय सीमा 10 हजार रुपये, प्रधान ग्राम पंचायत के लिए 75 हजार रुपये, सदस्य क्षेत्र पंचायत के लिए 75 हजार रुपये तथा सदस्य जिला पंचायत के लिए 2 लाख रुपये रखी गई है। मतदान एवं मतगणना कार्मिकों की तैनाती रेंडमाइजेशन प्रणाली से होगी: मतदान एवं मतगणना की प्रक्रिया पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए मतदान एवं मतगणना कार्मिकों की तैनाती सॉफ्टवेयर के माध्यम से रेंडमाइजेशन प्रणाली से की जाएगी। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के दौरान अवैध शराब, मादक पदार्थ, नकदी एवं अन्य प्रकार की वस्तुओं पर अंकुश लगाने के लिए जिला स्तर पर जब्ती/संग्रहण हेतु 3 टीमें गठित की जाएंगी।
पहली टीम जिला प्रशासन की, दूसरी टीम पुलिस विभाग की तथा तीसरी टीम आबकारी विभाग की होगी। प्रत्येक जिले में एक प्रभारी अधिकारी (व्यय) होगा, जो प्रतिदिन जिले में की गई जब्ती की रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से आयोग को भेजेगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के लिए प्रत्याशियों के लिए अधिकतम व्यय सीमा निर्धारित कर दी है। जिसके अनुसार सदस्य ग्राम पंचायत के लिए अधिकतम व्यय सीमा 10 हजार रुपये, प्रधान ग्राम पंचायत के लिए 75 हजार रुपये, सदस्य क्षेत्र पंचायत के लिए 75 हजार रुपये तथा सदस्य जिला पंचायत के लिए 2 लाख रुपये रखी गई है।
मतदान एवं मतगणना की प्रक्रिया पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए मतदान एवं मतगणना कार्मिकों की तैनाती सॉफ्टवेयर के माध्यम से रेंडमाइजेशन प्रणाली से की जाएगी। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के दौरान अवैध शराब, मादक पदार्थ, नकदी एवं अन्य प्रकार की वस्तुओं पर अंकुश लगाने के लिए जिला स्तर पर जब्ती/संग्रहण हेतु 3 टीमें गठित की जाएंगी। पहली टीम जिला प्रशासन की, दूसरी टीम पुलिस विभाग की तथा तीसरी टीम आबकारी विभाग की होगी। प्रत्येक जिले में एक प्रभारी अधिकारी (व्यय) होगा, जो प्रतिदिन जिले में की गई जब्ती की रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से आयोग को भेजेगा।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में प्रदेश के 49 विकास खंडों में चुनाव होंगे। जिसमें पहले चरण में ताकुला, धौलादेवी, ताड़ीखेत भैंसियाछाना, लमगड़ा, चौखुटिया, खटीमा, सितारगंज, गदरपुर, बाजपुर, लोहाघाट, पाटी, धारचूला, डीडीहाट, मुनस्यारी, कनालीछीना, बेतालघाट, ओखलकांडा, रामगढ़, धारी, बागेश्वर, गरुड़, कपकोट, मोरी, पुरोला, नौगांव, देवाल, थराली में चुनाव होंगे। ज्योतिर्मठ, नारायणबगड़, जौनपुर, प्रतापनगर, जाखणीधार, थौलधार, भिलंगना, चकराता, कालसी, विकासनगर, खिर्सू, पाबौ, थलीसैंण, नैनीडांडा, बीरोंखाल, रिखणीखाल, एकेश्वर, पोखरा, ऊखीमठ, जखोली और अगस्त्यमुनि विकास खंड। यानी इन इलाकों में 10 जुलाई को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी.
दूसरे चरण में प्रदेश के इन विकास खंडों में होंगे चुनाव: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में प्रदेश के 40 विकास खंडों में चुनाव होंगे. जिसमें सल्ट, स्याल्दे, भिकियासैंण, हवालबाग, द्वाराहाट, रुद्रपुर, काशीपुर, जसपुर, चंपावत, बाराकोट, विण, मूनाकोट, बेरीनाग, गंगोलीहाट, हलद्वानी, रामनगर, भीमताल, कोटाबाग, डुंडा, चिन्यालीसौड़, भटवाड़ी, पोखरी, दशोली, नंदानगर, कर्णप्रयाग, गैरसैंण, कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर, चंबा, डोईवाला, रायपुर में दूसरे चरण में चुनाव होंगे। सहसपुर, यमकेश्वर, जयहरीखाल, दुगड्डा, द्वारीखाल, पौडी, कोट एवं कल्जीखाल विकास खण्ड। यानी इन इलाकों में 15 जुलाई को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी.