Politics On Reservation : आरक्षण पर राजनीती करने के लिए जातीय गणना जरुरी ! आरक्षण में सियासत क्यों ?

Politics On Reservation

आरक्षण पर राजनीती : भारत बंद के तहत जिस प्रकार से लोग सड़कों पर निकले हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद तमाम सियासी दलों और लोगों में एक चेतना आई है और जिस प्रकार से केंद्र की भाजपा सरकार कई मुद्दों पर एक कदम बढ़ाकर दो कदम पीछे ले रही है उससे कहीं ना कहीं विपक्षी दलों का हौसला बढ़ा है।

Politics On Reservation

केवल एक सांसद की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद इसमें लीड देते हुए दिखाई दिए हैं उनके समर्थकों का कहना है कि जिस प्रकार दो पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान मुख्यमंत्री और तमाम विपक्षी दलों के विरोध के बाद जिस प्रकार से लाखों से चंद्रशेखर की जीत हुई है उससे कहीं न कहीं एक चेतना दलित समाज में दिखाई पड़ती है और उसी का नतीजा है कि आज सड़कों पर लोग निकले हैं। Politics On Reservation

ये भी पढ़िए …  सहारनपुर में दिखा भारत बंद का मिलाजुला असर, भीम आर्मी के साथ सपा-बसपा ने दिया समर्थन

चंद सियासी दलों को छोड़कर तमाम विपक्षी दलों का मानना है कि आरक्षण की रक्षा के लिए जन-आंदोलन एक सकारात्मक प्रयास है। ये शोषित-वंचित के बीच चेतना का नया संचार करेगा और आरक्षण से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ के खिलाफ जन शक्ति का एक कवच साबित होगा। शांतिपूर्ण आंदोलन लोकतांत्रिक अधिकार होता है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने पहले ही आगाह किया था कि संविधान तभी कारगर साबित होगा जब उसको लागू करने वालों की मंशा सही होगी। Politics On Reservation

बहरहाल आरक्षण हो या सरकार की कोई योजना उसको अगर समाज में बांटना है और जाती है पिछले ओबीसी और एससी वर्ग में वर्गीकरण करना है तो सबसे पहले जातीय जनगणना जरूरी है यहां पर बहुत बड़ा सवाल खड़ा हो जाता है जिन आंखों की बात हम आज कर रहे हैं यह आंकड़े कब के हैं? ये आंकड़े कहां से आते हैं? क्या सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार या किसी राज्य सरकार से कोई आंकड़े मांगे हैं? अगर सरकारें वास्तव में ईमानदार हैं? तो क्या वह इस फार्मूले पर काम करेंगी कि जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी। इसलिए सवाल कई है। Politics On Reservation

ये भी पढ़िए … कल भारत बंद समर्थन देगी समाजवादी पार्टी, भाजपा सरकार को बताया दलित विरोधी 
ये भी पढ़िए … सीएम की बैठक छोड़ केशव प्रसाद मौर्या से मिले राजभर, OBC नेताओं की मुलाकात से हुई सियासी हलचल
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts