डॉ. हंसराज सैनी बने सिविल डिफेंस के डिप्टी चीफ वार्डन, सिविल डिफेंस विभाग के सभी वार्डनों में खुशी की लहर

Dr Hansraj Saini becomes Deputy Chief Warden of Civil Defence

सहारनपुर : सिविल डिफेंस विभाग सहारनपुर में करीब 6 महीने से रिक्त चल रहे डिप्टी चीफ वार्डन के पद पर जिलाधिकारी मनीष बंसल की स्वीकृति से डॉ. हंसराज सैनी को स्टाफ ऑफिसर से पदोन्नत कर डिप्टी चीफ वार्डन बना दिया गया है। डॉ. हंसराज सैनी के डिप्टी चीफ वार्डन बनने पर सिविल डिफेंस विभाग के सभी वार्डनों में खुशी की लहर है। चीफ वार्डन राजेश कुमार जैन व डिप्टी कंट्रोलर कश्मीर सिंह ने हंसराज सैनी को नियुक्ति पत्र देकर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डिप्टी चीफ…