सहारनपुर : पश्चमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कर्ज से परेशान दंपत्ति ने खौफनाक कदम उठाया है। थाना गागलहेड़ी इलाके में दिल्ली-देहरादून हाइवे पर बाइक रोक कर दंपत्ति ने तीन बहच्चों के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे सभी की हालत बिगड़ गई। हाइवे से गुजर रहे राहगीरों ने सभी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां इलाज के दौरान डेढ़ साल के बच्चे की मौत हो गई है। जबकि दंपत्ति और दोनों बेटियां जिंदगी मौत की जंग लड़ रहे हैं। सभी की हालत गंभीर बनी हुई है। बच्चों की उम्र दो, चार और छह साल के बीच बताई जा रही है। दंपत्ति के इस आत्मघाती कदम से हर कोई हैरान है वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
आपको बता दें कि नंदी फ़िरोज़पुर निवासी विकास कुमार पुत्र कर्मसिंह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। घर के जरूरी कामों के चलते उसने साहूकारों से कर्जा लिया हुआ था। धीरे-धीरे कर्ज कम होने की बजाए बढ़ता चला गया। जिससे विकास और उसकी पत्नी रजनी टेंशन में रहने लगे थे। कर्ज इतना हो गया कि साहूकार पैसे की मांग कर रहे थे लेकिन विकास उनके पैसे नहीं लौटा पा रहा था। जिसके चलते विकास ने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ आत्महत्या करने का ख़ौफ़नाक कदम उठाने का मन बना लिया।
रविवार को विकास अपनी पत्नी रजनी और तीन बच्चों 6 साल की बेटी परी, 3 साल की पलक और डेढ़ साल का बेटे विवेक को बाइक पर घर निकल गया था। थाना गागलहेड़ी इलाके में देहरादून-हाईवे पर पहुँच गया। विकास ने हाइवे किनारे बाइक रोक कर पत्नी अपने तीन बच्चों समेत आत्महत्या करने की कोशिश की। बाइक सवार विकास अपने परिवार के साथ बाइक रोककर देहरादून हाईवे पर हरोड़ा गांव के पास बन रहे पुल के पास खड़े हो गए।
कुछ देर बाद दंपत्ति और बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी और सभी को उल्टियां होने लगीं। वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि हम सभी ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। आनन् फानन में वहां से गुजरने वाले राहगीरों की नजर उन पर पड़ी तो राहगीरों ने सभी को गंभीर हालत के चलते एक निजी गाड़ी से पास के हरोड़ा की सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टरों ने सभी की जांच कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान मासूम बच्चे की मौत हो गई।
अस्पताल में भर्ती विकास की पत्नी रजनी ने बताया कि उन्होंने जहरीला पदार्थ इसलिए खाया है, क्योंकि उन पर बहुत ज्यादा कर्ज हो गया है। इसके चलते परिवार काफी परेशान है और आत्महत्या करना चाहता है। एसएसपी रोहित साजवान ने बताया कि पांच लोगों के जहरीला पदार्थ खाने की सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है। Saharanpur News
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News 14 Today के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...