सेंट्रल जीएसटी की टीमों ने कारोबारी के मोरगंज, दिल्ली रोड समेत अन्य प्रमुख ठिकानों और कई ट्रांसपोर्टों पर सुबह करीब सात बजे छापेमारी की। बताया जा रहा है कि कारोबारी के स्टॉक में अनियमितता और जीएसटी नियमों के उल्लंघन आदि को लेकर यह कार्रवाई की गई है। टीमों ने कारोबारी से जुड़े अन्य कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर भी दस्तावेजों की जांच की। सेंट्रल जीएसटी टीमों की कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मच गया।
इस दौरान कई ट्रांसपोर्टरों ने अपने प्रतिष्ठान भी बंद कर दिए। छापेमारी की सूचना मिलते ही मोरगंज क्षेत्र की कई दुकानें भी जल्दी बंद हो गईं। छापेमारी को लेकर कारोबारियों में दिनभर तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं। बताया जा रहा है कि कारोबारी के अन्य शहरों में स्थित ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है।
उधर, स्थानीय सेंट्रल जीएसटी अधिकारियों ने भी इस छापेमारी के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। उनका कहना है कि सेंट्रल जीएसटी की यह टीम गाजियाबाद से आई थी। सेंट्रल जीएसटी की टीमों ने देर शाम तक कई स्थानों पर कारोबारियों के कारोबारी दस्तावेज खंगाले हैं। इससे ज्यादा जानकारी उनके पास भी नहीं है। जांच पूरी होने के बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। GST Raids on businessman